बेंगलुरु। मध्यप्रदेश से फरार 5-5 लाख के दो इनामी खूंखार आतंकवादियों को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के नाम इमरान खान और मोहम्मद यूसुफ साकी हैं। पुणे पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक आतंकवादी भागने में सफल रहा। इन आतंकवादियों को मध्यप्रदेश लाकर पूछताछ की जाएगी।
उधर कर्नाटक के बेंगलुरु से क्राइम ब्रांच ने 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सैयद सुहैल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में हुई है। यह पांचों आतंकवादी बेंगलुरु में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने आए थे। इन पर 2017 में हुई एक हत्या के मामले में भी केस चल रहा है, जिसको लेकर यह फरार थे। बाद में यह आतंकी संगठनों के संपर्क में आ गए।
घाटी में प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने चलाई गोलियां
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों पर हमला किया। आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सुरक्षा बल ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हो रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं। यहां आतंकियों की मौजूदगी के चलते सर्च अभियान जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved