कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ कार एक डडिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने 5.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है। मामला 29 दिसंबर का बताया जा रहा है। डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
दिलीप छाबड़िया कपिल शर्मा के लिए एक वैनिटी वैन डिजाइन करने वाले थे। इसका पूरा पेमेंट कपिल शर्मा द्वारा किया जा चुका है, लेकिन उनकी ये वैनिटी वैन उन्हें अभी तक नहीं मिली है। आज इसी केस के सिलसिले में कपिल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे।
इसी धोखाधड़ी के बाद कपिल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, उसी शिकायत के आधार पर गुरूवार को कपिल शर्मा को उनका पक्ष रखने के लिए मुंबई पुलिस के क्रांइम ब्रांच बुलाया गया था। लगभग एक घंटे तक क्राइम इंटीलिजेंस यूनिट (CIU) के अधिकारियों ने कपिल शर्मा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी मिलिंग भारम्वे के मुताबिक कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया कि कंपनी डीसी प्राईवेट लिमिटेड को एक वैनिटि वैन बनाने के लिए पांच करोड़ 2017 में दिए थे। बाद में 2018 जीएसटी आने के बाद 60 लाख रुपए और दिए, लेकिन डीसी कंपनी कपिल की वैनिटि वैन तैयार कर के नहीं दे रही थी। सितंबर 2020 में जब डीसी कपंनी से कोई अपडेट नहीं मिला तो कपिल शर्मा ने मुंबई पुलिस की EOW (इकनोमिक ऑफेंस विंग) में शिकायत की। अब हम इस मामले में नया मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर रहे है।
वहीं पुलिस में अपना बयान दर्ज करा कर बाहर निकलते वक्त मीडिया से अपनी बात रखते हुए कपिल ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि छाबड़िया जैसे लोग गिरफ्तार हो गए। देश में इस तरह के वाइट कॉलर क्राइम में बहुत ज्यादा लोग जुड़े हुए है।
28 दिसंबर को डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। छाबड़िया कथित तौर पर कार फाइनेंस और फेक रजिस्ट्रेशन रैकेट से जुड़े हुए थे। उनपर आरोप है कि वो खुद ग्राहक बन अपनी कारों को खरीदते थे और उनपर लोन भी लेते थे। उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। दिलीप ने सिर्फ कपिल की वैनिटी वैन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज की कारें डिजाइन की हैं। दिलीप शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन तक की कारें डिजाइन कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved