img-fluid

4th ODI: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

June 22, 2022

कोलम्बो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने कोलम्बो में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले (4th ODI match) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चार रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज (five-match series) में 3-1 की अजेय बढ़त (Unassailable 3-1 lead) बना ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए चरित असलंका के शतक (110) की मदद से 258/10 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर की 99 रनों पारी के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। सीरीज का आखिरी वनडे 24 जून को खेला जाएगा।


श्रीलंका ने 34 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद धनंजय डी सिल्वा और असलंका ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला। धनंजय ने अर्धशतक (60) लगाया जबकि असलंका ने शतक जड़कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। जवाब में नियमित अंतराल में गिर रहे विकेटों के बीच वॉर्नर ने उम्दा पारी खेली। अंत में पैट कमिंस (35 रन, 43 गेंद) के संघर्ष के बीच ऑस्ट्रेलिया 254/10 ही बना सकी।

मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए असलंका ने टिककर बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का पहला शतक 99 गेंदों में पूरा किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज असलंका ने 106 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रनों की शानदार पारी खेली। वह पारी के 48वें ओवर में पैट कमिंस का शिकार बने। अब 15 वनडे के बाद असलंका ने 46.07 की औसत से 645 रन बना लिए हैं।

नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए धनंजय ने 61 गेंदों में सात चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने असलंका के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी भी की। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने अपने 10 ओवरों में 3.9 की इकोनॉमी रेट से 39 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने वॉर्नर और ट्रेविस हेड के महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

श्रीलंकाई स्पिनरों की फिरकी के सामने डेविड वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने निराश किया। पारी की शुरुआत करने आए वॉर्नर ने 49 गेंदों में अपने वनडे करियर का 24वां अर्धशतक पूरा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी पारी खेल रहे वॉर्नर 112 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपने करियर के 19वें शतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने अपने 5,600 रन पूरे कर लिये हैं।

Share:

आयरलैंड दौरे पर इस महीने के आखिर में दो टी-20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

Wed Jun 22 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इस महीने के आखिर में आयरलैंड दौरे (Ireland tour) पर दो मैचों की टी-20 सीरीज (Two match T20 series) खेलनी है। यह मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India- BCCI) ने इस दौरे के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved