• img-fluid

    4G Khelo India University Games, म.प्र. के खिलाड़ियों ने जीते 4  पदक

  • February 28, 2024

    भोपाल (Bhopal) ! 4जी  खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (4G Khelo India University Games 2023) का आयोजन असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालेण्ड एवं त्रिपुरा में दिनांक 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।

    आज खेले गये मुकाबलों में जूडो खेल में 01 रजत और 02 कांस्य तथा एथेलेटिक्स में 01 रजत सहित कुल 04 पदक प्राप्त हुये। बॉक्सिंग के मुकाबले में खिलाड़ी मलिका मोर ने फायनल मुकाबले में प्रवेश कर पदक की दाबेदारी मजबूत कर ली है।



    आज के विस्तृत परिणाम
    खेल अकादमी के जूडो खिलाड़ियों ने जीते 03 पदक
    जूडो के परिणाम:
    दिनांक 27.02.2024 को जूडो खेल के मुकाबले में अकादमी कीे खिलाड़ी संध्या तिवारी ने .52ज्ञहण् भारवर्ग मंे कांस्य पदक अपने नाम किया। वही मोनिका चौधरी (रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय) ने -48 किग्रा भारग वर्ग मंे लवली पंजाब यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी कु.श्वेता को पराजित कर 01 कास्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार जूडो मुकाबले के -70किग्रा भारवर्ग मंे आई.ई.एस. विश्वविद्यालय भोपाल की खिलाड़ी कु. हरलीन कौर और लवली पंजाब यूनिवर्सिटी की कु. ई. खेलांखब के मध्य खेला गया, जिसमें कु. हरलीन कौर को लबली पंजाब यूनिवर्सिटी की कु. ई. खेलांखब से परास्त होकर रजत पदक से सतुंष्ट होना पड़ा।

    एथेलेटिक्स खेल के लांग जम्प इवेन्ट में 01 रजत पदक
    एथेलेटिक्स के परिणाम:-
    आज दिनांक 27.02.2024 को एथेलेटिक्स के पुरूष वर्ग में लांग जम्प इवेन्ट के मुकाबले आयोजित किये गये। इस मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी कृष्णा शर्मा ने अपनी शारीरिक दक्षता का अच्छा प्रदर्शन कर  7.47 मी. की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कृष्णा चंडीगढ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के खिलाड़ी विष्णु एम. ने 7.63 मी. की लम्बी छलांग लगाते हुये प्रथम स्थान और पंजाब युनिवर्सिटी के खिलाड़ी जगरूप सिहं ने 7.30 मी लंबी छलांग लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी मलिका मोर फायनल में प्रवेश कर सुनिश्चित किये 01 पदक
    दिनांक – 27 फरवरी 2024 के बॉक्सिंग के परिणाम:-
    दिनांक 27.02.2024 को बॉक्सिंग खेल के मुकाबले में खेल अकादमी की खिलाड़ी कु. मलिका मोर ने 48-50 किग्रा. भारवर्ग में सीएसआर यूनिवर्सिटी कीे खिलाड़ी पूजा को 5-0 के स्कोर से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया। कु. मलिका रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जिसका फायनल मुकाबला दिनंाक 29.02.2024 को खेला जायेगा।

    इसी तरह बॉक्सिंग के सेमीफायनल मुकाबले में अकादमी की खिलाड़ी आयुषी अवस्थी जो कि बरकत उल्लाह यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही है का 52 किग्रा. भारवर्ग में पीयूसी की खिलाड़ी लक्ष्मी से मुकाबला हुआ। मुकाबले में कु. लक्ष्मी ने आयूषी अवस्थी को 4-1 के स्कोर से परास्त किया।

    पुरूष वर्ग में अकादमी के खिलाड़ी सौरभ यादव (रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनीवर्सिटी) और जीकेयूटीएस के खिलाड़ी गगविंदर के मध्य खेला गया, जिसमें सौरभ यादव जीकेयूटीएस के खिलाड़ी गगविंदर से 3-4 के अंतर से परास्त हो गये।
    खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर मान. मंत्री खेल श्री विश्वास कैलाश सारंग और संचालक खेल डॉ. रविकुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी।

    Share:

    शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

    Wed Feb 28 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। हफ्ते के तीसरे कारोबारी (Third businessman week) दिन बुधवार को शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत (Slow start in the stock market.) हुई। कारोबार की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Both major indices Sensex and Nifty.) में उतार-चढ़ाव जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 106.99 अंक यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved