भोपाल (Bhopal) ! 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (4G Khelo India University Games 2023) का आयोजन असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालेण्ड एवं त्रिपुरा में दिनांक 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।
आज खेले गये मुकाबलों में जूडो खेल में 01 रजत और 02 कांस्य तथा एथेलेटिक्स में 01 रजत सहित कुल 04 पदक प्राप्त हुये। बॉक्सिंग के मुकाबले में खिलाड़ी मलिका मोर ने फायनल मुकाबले में प्रवेश कर पदक की दाबेदारी मजबूत कर ली है।
एथेलेटिक्स खेल के लांग जम्प इवेन्ट में 01 रजत पदक
एथेलेटिक्स के परिणाम:-
आज दिनांक 27.02.2024 को एथेलेटिक्स के पुरूष वर्ग में लांग जम्प इवेन्ट के मुकाबले आयोजित किये गये। इस मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी कृष्णा शर्मा ने अपनी शारीरिक दक्षता का अच्छा प्रदर्शन कर 7.47 मी. की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कृष्णा चंडीगढ यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के खिलाड़ी विष्णु एम. ने 7.63 मी. की लम्बी छलांग लगाते हुये प्रथम स्थान और पंजाब युनिवर्सिटी के खिलाड़ी जगरूप सिहं ने 7.30 मी लंबी छलांग लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी मलिका मोर फायनल में प्रवेश कर सुनिश्चित किये 01 पदक
दिनांक – 27 फरवरी 2024 के बॉक्सिंग के परिणाम:-
दिनांक 27.02.2024 को बॉक्सिंग खेल के मुकाबले में खेल अकादमी की खिलाड़ी कु. मलिका मोर ने 48-50 किग्रा. भारवर्ग में सीएसआर यूनिवर्सिटी कीे खिलाड़ी पूजा को 5-0 के स्कोर से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया। कु. मलिका रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जिसका फायनल मुकाबला दिनंाक 29.02.2024 को खेला जायेगा।
इसी तरह बॉक्सिंग के सेमीफायनल मुकाबले में अकादमी की खिलाड़ी आयुषी अवस्थी जो कि बरकत उल्लाह यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रही है का 52 किग्रा. भारवर्ग में पीयूसी की खिलाड़ी लक्ष्मी से मुकाबला हुआ। मुकाबले में कु. लक्ष्मी ने आयूषी अवस्थी को 4-1 के स्कोर से परास्त किया।
पुरूष वर्ग में अकादमी के खिलाड़ी सौरभ यादव (रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनीवर्सिटी) और जीकेयूटीएस के खिलाड़ी गगविंदर के मध्य खेला गया, जिसमें सौरभ यादव जीकेयूटीएस के खिलाड़ी गगविंदर से 3-4 के अंतर से परास्त हो गये।
खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर मान. मंत्री खेल श्री विश्वास कैलाश सारंग और संचालक खेल डॉ. रविकुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved