img-fluid

49 साल के पाकिस्तानी सांसद ने 18 साल की लड़की से की शादी, अब फोटो शेयर कर Akshay Kumar से पूछा- बेस्ट कौन?

February 14, 2022

इस्‍लामाबाद। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से अपनी तीसरी शादी (third marriage) को लेकर चर्चा में रहे पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Pakistan’s MP Dr. Amir Liaquat Hussain) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके ट्विट ने उन्हें चर्चा का विषय बनाया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए एक ट्विट किया था. ट्विट में उन्होंने अपनी तुलना एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से की थी. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टैग करते हुए अपनी और उनकी तस्वीर शेयर की थी.



पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Pakistan’s MP Dr. Amir Liaquat Hussain) ने अक्षय को टैग करते हुए पूछा- “कौन बेस्ट है”. जबकि उन्होंने इस ट्विट के कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है यानी उन्होंने सवाल तो पूछा है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उसका जवाब नहीं दे सकते हैं. आपको बता दें कि ट्विटर पर डॉ. आमिर लियाकत (Dr. Amir Liaquat Hussain) अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं. फिलहाल उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि सांसद डॉ. आमिर लियाकत (Dr. Amir Liaquat Hussain) तीसरी शादी करने के बाद से पाकिस्तान में चर्चा में बने हुए हैं. बीते दिनों 49 साल के आमिर लियाकत हुसैन ने 18 साल की सईदा दानिया शाह से तीसरी शादी की है. डॉ. आमिर ने जिस दिन तीसरी शादी की उसी दिन उनकी दूसरी पत्नी Syeda Tuba Anwar ने उन्हें तलाक दिया था. डॉ. आमिर ने 2018 में दूसरी शादी की थी. उनकी दूसरी पत्नी ने उनसे अलग होने और तलाक देने की बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी.

Share:

Valentines Day : पाकिस्‍तान के मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को हिजाब पहनने और लड़कों को महिलाओं से दूरी बनाने के निर्देश

Mon Feb 14 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज (Pakistan Medical College) ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ (Valentine Day) पर दिशानिर्देश जारी (guidelines issued) किए हैं. इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी (Namazi Cap) पहनने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved