नई दिल्ली। देश को कश्मीर (Kashmir) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक जोड़ने वाले रेल प्रोजेक्ट (Rail Project) को अब मिशन मोड में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL Project) की प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर समीक्षा की है।
रेलवे की 272 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के कार्य को कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर के कारण काफी नुकसान हुआ है। अब इसकी भरपाई के लिए आने वाले कुछ महीनों में अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश रेलवे को दिए गए हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन(deadline) अप्रैल 2023 तक है।इस बीच देखा जाए तो इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान हर उस मौसम का विशेष ध्यान रखकर किया जा रहा है जिससे इसकी कनेक्टिविटी को बाधा नहीं पहुंचे।यानी कश्मीर क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में कनेक्टिविटी बिना किसी बाधा के प्रदान की जा सकेगी। कश्मीर में आमतौर पर भारी बर्फबारी का मौसम रहता है।इस सभी को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है।इसके लिए अब 2021-22 में 4,200 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई प्रगति की समीक्षा के दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ के अलावा अन्य रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) को देश के शेष भागों से जोड़ने वाली 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL Project) को वर्ष 2002 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था।
इस परियोजना के 272 किलोमीटर में से 161 किलोमीटर पर कार्य पूरा कर उसे चालू कर दिया है।इस प्रोजेक्ट को तीन चरणों में बांटा गया है। इसमें उधमपुर-कटरा – 25 किलोमीटर – जुलाई 2014 में शुरू, काजीगुंड – बारामूला -118 किलोमीटर – अक्टूबर, 2009 में शुरू और बनिहाल-क़ाज़ीगुंड – 18 किलोमीटर – जून 2013 में शुरू शामिल है। लेकिन कटरा–बनिहाल- 111 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है।
जानिए बनिहाल-बारामूला सेक्शन विद्युतीकरण का काम कब तक होगा पूरा
बनिहाल से बारामूला तक 136 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पहले ही चालू हो चुकी है और इसके विद्युतीकरण का कार्य भी स्वीकृत हो चुका है।सभी निविदाएं प्रदान कर दी गई हैं और एस एंड टी योजनाओं को भी मंजूरी दे दी गई है और कार्य प्रगति पर है। बनिहाल-बारामूला सेक्शन पर रेलवे विद्युतीकरण कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य मार्च-2022 तक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved