img-fluid

Delhi-NCR में कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए 487 लोग, खाद्य विभाग एक्शन में

March 10, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर खराब गुणवत्ता वाला कुट्टू का आटा खाने (eat buckwheat flour) से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 487 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सबसे अधिक 350 लोग ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बीमार पड़े, वहीं नोएडा में 15, नई दिल्ली में 110 व गुरुग्राम में 12 की तबीयत बिगड़ी। खाद्य विभाग (food department) ने आटा पिसाई केंद्रों, थोक दुकानों से सैंपल (Samples from wholesale shops) लेकर उन्हें सील किया है।


ग्रेटर नोएडा में लॉयड लॉ कॉलेज और एपीजे के हॉस्टलों में क्रमश : 215 व 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ी। सभी को तेज पेट दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत हुई। छात्रों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 15 छात्र आईसीयू में हैं।

वहीं, दादरी में 50 लोग बीमार हुए। सभी जगह ‘अभि प्योर’ब्रांड नाम के बोरों में पैक कुट्टू आटा नोएडा के सेक्टर-73 के मकान में चल रहे पिसाई प्लांट से आया था। वहीं, नई दिल्ली के रानीबाग, पीतमपुरा, त्रिनगर समेत अन्य जगहों पर भी 110 लोग बीमार पड़े।

गुरुग्राम में तीन परिवार बीमार
उधर, गुरुग्राम के सेक्टर-14 में तीन परिवारों के 12 लोग बीमार हो गए। जिनमें से कई निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। सेक्टर-14 पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी। जिस दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा गया वहां से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आटे व अन्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

दिल्ली में दुकानों पर छापे मारकर नमूने एकत्र किए
रानी बाग क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर छापे मारकर कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की आयुक्त नेहा बंसल ने बताया कि घटना चिंतित करने वाली है। इसे लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लगातार छापे मारकर नमूने लिए जाएंगे।

Share:

ड्रग्स केस: पार्टी फंड के लिए उदयनिधि को दिए सात लाख रुपये, आरोपी जाफर का दावा; अब NCB कर सकती है स्टालिन से पूछताछ

Sun Mar 10 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) और दिल्ली पुलिस ने करीब दो हजार करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट (International drugs racket)के एक मामले में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक (Jafar Sadiq)को गिरफ्तार किया है। जाफर एक तमिल फिल्म प्रॉड्यूसर (Jafar is a Tamil film producer)भी है और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved