नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों (American officials) ने वहां रह रहे 487 और अवैध भारतीय प्रवासियों (Illegal Indian immigrants) की पहचान की है और उन्हें जल्द ही भारत वापस भेज दिया जाएगा. इसी बीच भारत ने निर्वासित होने वाले भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार की आशंका पर चिंता जताई है. अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किए जाने को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि विदेश मंत्री (EAM) ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा शेयर किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) की जानकारी दी है.
विक्रम मिस्री ने कहा कि विदेश मंत्री ने ध्यान दिलाया कि यह प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही है. हालांकि, निर्वासित प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा एक गंभीर विषय है, जिसे हमने अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि अमेरिका ने भारत को 487 संभावित भारतीय नागरिकों के बारे में सूचित किया है, जिन्हें निष्कासन आदेश जारी किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि हमने अमेरिकी प्रशासन को स्पष्ट कर दिया है कि निर्वासित भारतीयों के साथ कोई भी अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की जानकारी हमें मिलती है, तो हम इसे तुरंत उच्च स्तर पर उठाएंगे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि निर्वासन की प्रक्रिया नई नहीं है. इस मसले पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कल संसद में चर्चा की थी. मैं भारत को एक असहयोगी देश के रूप में वर्णित करना स्वीकार नहीं करूंगा.
दुनिया का कोई भी देश अगर अपने नागरिकों को वापस स्वीकार करना चाहता है, तो उसे यह आश्वासन चाहिए कि जो भी वापस आ रहा है वह भारत का नागरिक है, इसके साथ वैधता के मुद्दे जुड़े हैं, सुरक्षा के मुद्दे जुड़े हैं. हाल ही में हुई बातचीत में जब हमने अमेरिका से संभावित वापसी करने वालों के बारे में विवरण मांगा था. हमें बताया गया है कि अंतिम निष्कासन संबंधी आदेश 487 भारतीय नागरिकों को लेकर है.अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए सैन्य विमान के उपयोग पर उन्होंने कहा कि परसों जो निर्वासन हुआ वह कई वर्षों से हो रही प्रक्रिया की तुलना में कुछ अलग है और थोड़ा अलग प्रकृति का है.
इसके अलावा विदेश सचिव ने अवैध प्रवास को बढ़ावा देने वाले गिरोहों और नेटवर्क्स के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें पूरे सिस्टम में मौजूद उस ईकोस्सिटम पर कार्रवाई करने की जरूरत है, जो अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देता है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US से अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अमेरिका ने अपने सैन्य विमान C-17 के जरिए बुधवार (5 फरवरी) को 104 भारतीय अप्रवासियों को वापस भारत भेज दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved