• img-fluid

    शहर में 484 एक्टिव कोरोना मरीज

  • July 13, 2022

    सर्दी , खांसी ,बुखार से पीडि़तों के साथ पिछले आठ दिन में
    हवा में नमी , बारिश के मौसम की वजह से मरीज बढ़े
    इंदौर। हर दिन 50 से ज्यादा कोरोना पाजिटिव (corona positive) वाले मरीज (patient) सामने आ रहे हैं। कल मंगलवार को 78 नए मरीज मिलने के बाद आठ दिनों में ही कोरोना पीडि़त (corona victim) मरीजों की संख्या 4 84 हो चुकी है। डाक्टरों (doctors) के अनुसार है, बारिश (rain) की वजह से हवाओं में नमी बढऩे के अलावा दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी भीगी हवाओं (winds) के कारण हल्की सी सर्दी लगने लगती है तो कभी बारिश रुकते ही गर्मी की उमस सताने लगती है , इससे निजात पाने के लिए पंखे -कूलर चलाना पड़ रहे हंै। इस वजह से सर्दी, खांस, बुखार के मरीजों के साथ कोरोना पीडि़त मरीज भी बढ़ रहे हैं।


    डॉक्टर सलिल भार्गव (doctor salil bhargava) का कहना है कि यदि सर्दी, खांसी के साथ लगातार बुखार बना हुआ है तो इसे कतई हल्के में न लें, तुरंत डॉक्टर से परामर्श कर तत्काल कोविड टेस्ट जरूर कराएं। घर-परिवार में या आसपास में यदि कोई भी सर्दी खांसी से पीडि़त सदस्य है तो सभी लोग मास्क पहने, हाथ बार बार धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।
    जिला स्वास्थ्य प्रमुख डाक्टर बीएस सैत्या (bs satya) ने बताया कि पिछले आठ दिनों में 484 नए मरीज इसलिए सामने आए हैं, क्योंकि बारिश के मौसम के चलते हमने कोविड जांच (covid investigation)  के सैम्पल्स की संख्या बढ़ा दी है। अब हम सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त मरीजों की कोविड टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हंै। कोविड टेस्टिंग के दौरान कोरोना पाजिटिव की बढ़ती संख्या के चलते किसी से डरने की कतई जरूरत नहीं है। हां लेकिन अब अलर्ट रहने की जरूरत है ।


    आने वाले 15 दिन बहुत अहम
    मनोरमा राजे टीबी सेंटर कोविड हॉस्पिटल (covid hospital) के डॉक्टर सलिल भार्गव (doctor salil bhargava)  का कहना है कि पिछले 3 महीने से अभी तक अमूमन एक या दो मरीज ही सामने आ रहे हैं थे। इसका मुख्य कारण मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव है। इस वजह से कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। जिस हिसाब से पिछले कुछ दिनों में पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस हिसाब से आने वाले 15 दिन बहुत अहम है। यदि मरीज बढ़ रहे हैं तो हमें सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि देखने मे आ रहा है कि लगभग सभी लोगों ने कोविड गाइड लाइन का पालन करना छोड़ दिया है। यही वजह है कि पिछले सिर्फ तीन दिनो में ही 256 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा इंदौर जिले में अभी 436 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें से अधिकांश मरीज अपने घर मे आइसोलेटेड होकर तो कई निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और स्वस्थ भी हो रहे है।


    विकोरिल , इरिथ्रोमायसिन , विटामिन सी टेबलेट की ख़पत अचानक बढ़ी
    बारिश के मौसम के चलते सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से मेडिकल स्टोर्स पर विकोरिल, इरिथ्रोमायसिन सहित विटामिन – सी टेबलेट की मांग अचानक बढ़ गई है। लोग डॉक्टर्स से बिना सलाह लिए दवाइयां खरीद रहे हैं। डॉक्टर सलिल भार्गव के अनुसार यह तीनों दवाइयां सर्दी, खांसी , बुखार पीडि़त मरीजों के अलावा कोविड के सन्दिग्ध मरीजों को भी यह तीनों मेडिसिन दी जा रही है। इसलिए इनकी मांग लगातार बढ़ रही है। मगर इस मामले में आईएमए यानी आल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि कोई भी दवा डॉक्टर से बिना परामर्श के नहीं लेना चाहिए, क्योकि हर दवा का डोज मरीज की शारीरिक प्रकृति, उम्र के हिसाब से तय किया जाता है।


    हर रोज 500 से ज्यादा सर्दी-खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं एमवाय
    पिछले 2 हफ़्तों से एमवायएच की न्यू ओपीडी में पहुंचने वाले लगभग 1500 मरीजों में 500 से ज्यादा मरीज, सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त इलाज कराने पहुंच रहे हंै। सप्ताह की शुरुआत वाले 3 दिनों में ऐसे मरीजों की संख्या लगभग 800 तक पहुंच रही है। डॉक्टर्स का कहना है, जिन मरीजों में सर्दी, खांसी के अलावा 3 दिन तक लगातार बुखार रहने और तेज़ सांसे चलने की शिकायत है तो इलाज के साथ – साथ उनकी कोविड सम्बन्धित जांच तत्काल करवाना चाहिए। एमवाय प्रशासन द्वारा ऐसे सभी मरीजों को कोरोना जांच के लिए रेफर किया जा रहा है और उनकी टेस्टिंग कराई जा रही है।

    Share:

    फिर झूठी साबित हुई रेप की शिकायत, मर्जी के रिश्ते में कैद अधेड़ की रिहाई

    Wed Jul 13 , 2022
    इंदौर।  मर्जी के रिश्ते में बलात्कार (rape) की रिपोर्ट (report) पर एक अधेड़ डेढ़ साल जेल (jail) में रहने के बाद उसी युवती के इस बयान के बाद रिहा हो पाया, जिसमें उसने कहा कि उसे बलात्कार का मतलब नहीं पता। मुलजिम (accused) ने उसके परिवार(family) वालों की बहुत मदद की थी, इस कारण वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved