-482 मरीज और मिले, 4 क्षेत्रों के 10 भी शामिल
इन्दौर। हर 24 घंटे में इंदौर में साढ़े 400 से अधिक कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। कल भी 482 और मरीज पॉजिटिव हुए। 4 नए क्षेत्रों में भी 10 मरीज इस दौरान मिले, जबकि सर्वाधिक 22 मरीज विजय नगर क्षेत्र में मिले हैं। वहीं नंदा नगर क्षेत्र में 12 तो छावनी में 9 के अलावा खातीवाला टैंक, सुखलिया और न्यू पलासिया क्षेत्र में 7-7 मरीज और बढ़ गए हैं। नए क्षेत्र में शामिल बीसीएम विस्टा और पारसी कालोनी में 4-4 मरीज मिले हैं, जबकि श्री बृजधाम सिटी और कलारिया में 1-1 मरीज की जानकारी सामने आई है। नए क्षेत्र हालांकि लगातार घटते जा रहे हैं।
इंदौर में अब 500 से अधिक मरीज मिलने का भी जल्द रिकॉर्ड बनेगा, क्योंकि 482 मरीज कल रात जारी किए गए बुलेटिन में ही बताए गए हैं। हालांकि 24 घंटे में टेस्ट किए गए सैम्पलों की संख्या भी बढक़र 3347 रही, तो नए सैम्पलों की संख्या भी 3485 तक पहुंच गई। 2838 सैम्पल नेगेटिव निकले। वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढक़र 565 तक पहुंच गया है। 24 घंटे में 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 180 मरीज अन्य डिस्चार्ज रिकंसिलेशन के जरिए बताए गए। हालांकि अभी जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें आधे से ज्यादा होम आइसोलेशन में ही अपना उपचार करवा रहे हैं। अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार से अधिक हो चुकी है, तो सैम्पलों की जांच भी 2 लाख 99 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। रैपिड एंटीजन सैम्पल भी लगातार लिए जा रहे हैं और अभी तक 7 हजार टेस्ट इसी से कर लिए गए। अभी सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत भी हैं, जिनकी संख्या 4597 तक पहुंच गई है। अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़वा दी गई है। हालांकि आधे बिस्तर बाहरी मरीजों से ही भरे हैं। वहीं क्षेत्रवार जारी सूची में 233 इलाकों में कोरोना पॉजिटिव की जानकारी दी गई, जिनमें 4 नए क्षेत्र और शामिल हो गए, जहां 8 पॉजिटिव मिले हैं। बीते कुछ दिनों से नए क्षेत्रों की संख्या 4-5 पर आ गई है, लेकिन पुराने क्षेत्रों में अवश्य मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उनमें भी सुखलिया, विजय नगर, सुदामा नगर, पलासिया जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जहां सबसे अधिक मरीज बढ़ गए हैं। अभी 24 घंटे में भी सर्वाधिक 22 और कोरोना मरीज विजय नगर क्षेत्र की योजना 74 और 114 में सामने आए हैं। इसी तरह नंदा नगर में भी 12 और मरीज बढ़ गए। सांवेर क्षेत्र के पारसी मोहल्ला, मुराई मोहल्ला में भी 9 मरीज और मिले। खातीवाला टैंक, सुखलिया, न्यू पलासिया से जुड़ी कालोनियों-बिल्डिंगों में 7 और मरीजों की जानकारी सामने आई है, तो न्यू पुलिस लाइन, आरएनटी मार्ग में 6-6 मरीज, सुदामा नगर, यश प्राइड, एमओजी लाइन, योजना क्र. 71, मनोरमागंज, तलावली चांदा, सांघी कालोनी में 5-5 मरीजों के अलावा स्नेहलतागंज, कंचनबाग, महालक्ष्मी सहित अन्य क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved