इ्रंदौर।हर 24 घंटे में इंदौर में औसतन 300 मरीजों का इजाफा हो रहा है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 279 तो क्षेत्रवार जारी सुबह की सूची में 287 मरीजों की संख्या बताई गई है। अब शहर के लगभग सभी इलाकों में कोरोना बम फूट रहे हैं। 5 पुराने क्षेत्रों में ही 24 घंटे में 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि नए क्षेत्रों की संख्या घटकर 9 रही, जहां इतने ही मरीज मिले हैं। बड़ा सराफा के बाद इतवारिया में भी आधा दर्जन परिवारों में 16 से अधिक मरीज पाए गए हैं।
महू में तो 1 हजार का आंकड़ा पार हो गया और जाने-माने मिठाई व्यवसायी भंवरीलाल के यहां ही लगभग 11 मरीजों के मिलने की जानकारी सामने आई है। इसी तरह 9 नए क्षेत्रों में हालांकि एक-एक मरीज ही मिले हैं, जिनमें गुलमोहर ग्रीन, अनंत अपार्टमेंट, भंडारी मिल, फोर्स एकेडमी चितावद, ट्रेजर विहार जैसे क्षेत्र शामिल हैं। वहीं 164 पुराने क्षेत्रों में लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। कुल 287 पॉजिटिव में से 278 इन इलाकों में मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक 16 विजय नगर क्षेत्र से मिले, तो 8-8 मरीज सुदामा नगर, सोमनाथ की चाल, बिचौली मर्दाना और कनाडिय़ा से निकले हैं। इतवारिया बाजार के भी पाटोदी, सुराना सहित अन्य परिवारों के 16 से ज्यादा सदस्य संक्रमित हो गए। वहीं भाग्यश्री, सुखलिया, कैंट एरिया, खातीवाला टैंक, बंगाली चौराहा और योजना 71, एमओजी लाइन, खजराना सहित अन्य इलाकों में भी मरीज मिलते जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved