
चार चौराहों पर यातायात नियम तोडऩे वालों के पुलिस ने बनाए 2400 चालान
इंदौर। शहर (Indore) में यातायात सुधारने (improve traffic) के लिए पुलिस ने चार प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग (Intensive checking) अभियान चला रखा है। अभियान के तरह अब तक 2400 से अधिक लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं कुछ ऐसे लोग पकड़े गए हैं, जिन्होंने ई-चालान (E-Challan) से बचने के लिए नंबर प्लेट को आगे से तोड़ दिया था और पीछे से मोड़ दिया था। एक ने 4747 नंबर को ऐसा लिखा था, जो दादा दिखाई देता था।
शहर में यातायात पुलिस ने चार प्रमुख चौराहों पर प्रयोग के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रखा है, जहां खुद डीसीपी स्तर के अधिकारी मैदान संभाले हैं। एक सप्ताह में जहां पुलिस यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को समझाइश दे रही है, वहीं दूसरी ओर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने गलत नंबर पर 892, मोडिफाइड साइलेंसर 93, हुटर 15, रांग साइड वाहन चलाने वालों के 188, रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों के 264, तीन सवारी के 157, ब्लैक फिल्म के 215, बिना हेलमेट के 1261, बिना सीट बेल्ट के 77 और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों के 57 चालान बनाए हैं। यह अभियान लगातार जारी है। वहीं नियम का पालन करने वालों को पुलिस फूल देकर सम्मानित भी कर रही है।