img-fluid

4747 नंबर प्लेट की दादागीरी, आगे की नंबर प्लेट तोड़ी, पीछे की मोड़ी

  • April 03, 2025

    चार चौराहों पर यातायात नियम तोडऩे वालों के पुलिस ने बनाए 2400 चालान

    इंदौर। शहर (Indore) में यातायात सुधारने (improve traffic) के लिए पुलिस ने चार प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग (Intensive checking) अभियान चला रखा है। अभियान के तरह अब तक 2400 से अधिक लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं कुछ ऐसे लोग पकड़े गए हैं, जिन्होंने ई-चालान (E-Challan) से बचने के लिए नंबर प्लेट को आगे से तोड़ दिया था और पीछे से मोड़ दिया था। एक ने 4747 नंबर को ऐसा लिखा था, जो दादा दिखाई देता था।



    शहर में यातायात पुलिस ने चार प्रमुख चौराहों पर प्रयोग के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रखा है, जहां खुद डीसीपी स्तर के अधिकारी मैदान संभाले हैं। एक सप्ताह में जहां पुलिस यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को समझाइश दे रही है, वहीं दूसरी ओर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने गलत नंबर पर 892, मोडिफाइड साइलेंसर 93, हुटर 15, रांग साइड वाहन चलाने वालों के 188, रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों के 264, तीन सवारी के 157, ब्लैक फिल्म के 215, बिना हेलमेट के 1261, बिना सीट बेल्ट के 77 और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों के 57 चालान बनाए हैं। यह अभियान लगातार जारी है। वहीं नियम का पालन करने वालों को पुलिस फूल देकर सम्मानित भी कर रही है।

    Share:

    500 करोड़ के बांड जारी करेगा निगम, जनता पर कोई नया टैक्स नहीं : महापौर

    Thu Apr 3 , 2025
    सिरपुर से चंदन नगर होते हुए जिला अस्पताल तक बनेगा 50 करोड़ का पुल शहर के 21 चौराहों पर हाई मास्क लगाएंगे मास्टर प्लान की 10 सडके 130 करोड रुपए में बनाएंगे सौर ऊर्जा के उपकरण लगाने पर खर्च करेंगे 50 करोड़ हर विधानसभा क्षेत्र में 2 चौराहे, 2 आदर्श मार्ग का विकास छोटी सडक़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved