मॉस्को। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4729 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार हो गई है। संघीय जांच केंद्र ने मंगलवार को बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 1,000,048 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 123 मौतें सामने आई हैं जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,299 हो गई है।
इस दौरान कोरोना से स्वस्थ हुए 6,138 मामले आए हैं जिससे इस महामारी से रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 815,705 हो गई है। नेनेट्स स्वायत्त क्षेत्र में कोई मामले नहीं दर्ज किए गए हैं जबकि मॉस्को में 641, सेंट पीटर्सबर्ग से 185, मास्को क्षेत्र से 156 मामले सामने आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved