• img-fluid

    झारखंड के 47 प्रोफेसरों ने जगह बनाई विश्व के दो प्रतिशत टॉप साइंटिस्ट्स में

  • October 18, 2023


    रांची । विश्व के दो प्रतिशत टॉप साइंटिस्ट्स की (Into the Top Two Percent Scientists of the World) ताजा लिस्ट में (In the Latest List) झारखंड के 47 प्रोफेसरों (47 Professors from Jharkhand) ने जगह बनाई (Made Space) । अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल यह लिस्ट जारी करती है, जिसमें विज्ञान और तकनीक में शोध और अध्यापन से जुड़े वैज्ञानिकों का चयन उनकी गतिविधियों- उपलब्धियों, इनोवेशन, खोज और इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित उनके पेपर्स के आधार पर किया जाता है।

    हाल में जारी इस लिस्ट में झारखंड से सबसे ज्यादा धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम के 24 प्रोफेसरों को जगह मिली है। इनमें प्रो. अजय मंडल, प्रो. हिमांशु गुप्ता, प्रो. सुबोध कुमार मैती, प्रो. सुमन दत्ता, प्रो. विनीत कुमार राय, प्रो. शरत कुमार दास, प्रो. सागर पाल, प्रो. सुख रंजन समादार, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. गुरदीप सिंह, प्रो. गौरीशंकर सेठ, प्रो. वी मुखर्जी, प्रो. प्रशांत के जेना, प्रो. सुमांता कुमार साहू, प्रो. अमित राय दीक्षित, प्रो. वरुण कुमार नंदी, प्रो. अमरेश चट्टोपाध्याय, प्रो. ताराचंद अमगोथ, प्रो. राघवेंद्र कुमार चौधरी, प्रो. एसके घोष, प्रो. विप्लव भट्टाचार्य, प्रो. केके सिंह, प्रो. मोहम्मद अमीन, प्रो. संजीव रघुवंशी शामिल हैं।

    इसी तरह रांची स्थित बीआईटी मेसरा के 14 प्रोफेसरों और रिसर्च स्कॉलर को इस प्रतिष्ठित सूची में जगह मिली है। इनमें केमिस्ट्री के प्रो. इंद्रनील मन्ना और प्रो. प्रीतम चट्टोराज, केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डॉ. अनूप चौधरी, फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डॉ. प्राण किशोर देब, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. ओमप्रकाश और डॉ. लखबीर सिंह, ईसीई डिपार्टमेंट के डॉ. चिन्मय चक्रवर्ती, फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डॉ. बापी गोराई, मैथमेटिक्स के डॉ. रणधीर सिंह, बायो इंजीनियरिंग एंड बायोटेक की डॉ. शीला चंद्रा, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के डॉ. बप्पा चटर्जी, एमटेक के पूर्व हेड प्रो. अशोक मिश्रा और पीएचडी शोधार्थी सूरज ए माली शामिल हैं। इनके अलावा जमशेदपुर स्थित एनआईटी के 9 प्रोफेसर्स डॉ. सुनील कुमार, डॉ. स्नेहाशीष कुंडू, प्रो. संजय, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विशेष रंजन कर, प्रो. उज्ज्वल लाहा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. नागेंद्र कुमार और बलराम अंबाडे भी इस सूची में शामिल किए गए हैं।

    Share:

    जब समस्याएं लेकर नीतीश कुमार के पास जाती थीं द्रौपदी मुर्मू, बिहार CM ने राष्ट्रपति के सामने सुनाया किस्सा

    Wed Oct 18 , 2023
    नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रपति के तौर पर बिहार के पहले दौरे पर आयीं द्रौपदी मुर्मू को पुरानी बातों की याद दिलायी। नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के ‘चौथे कृषि रोडमैप’ की शुरुआत के मौके पर बोलते हुए राष्ट्रपति के साथ व्यक्तिगत संबंध होने की बात जाहिर की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved