उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां लगातार कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब यहां कोरोना के 47 नये मरीज मिले हैं। वहीं, बुधवार को यहां नौ मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर अपने घर रवाना किया।
शहर के मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) से बुधवार को नौ व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गये। पीटीएस के नोडल अधिकारी डॉ. एएस तोमर ने घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अभी-अभी कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, इसीलिये आने वाले दिनों में कोरोना से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरतें। यह बात हमेशा ध्यान रखें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। डॉ. तोमर ने सभी लोगों से कहा कि वे एसएमएस अर्थात एस से सोशल डिस्टेंसिंग, एम से मास्क और एस से सेनीटाइजेशन का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि इन तीन प्रमुख वजह से ही वे काफी हद तक कोरोना से बच सकते हैं। यदि उन्हें दोबारा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो तुरन्त बिना देर किये फीवर क्लिनिक में जाकर डॉक्टर को दिखाएं। इस दौरान स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर लोगों की हौसला अफजाई की गई और शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने घर के लिये रवाना किया गया। रवाना होने से पहले व्यक्ति को डॉ.वसीम खान द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
वहीं, मंगलवार को देर रात जिले में प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 47 नये संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2704 हो गई है। हालांकि, यहां तेजी से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और अब तक 2096 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 532 है, जिनका उपचार जारी है। इनमें से 40 फीसदी मरीज घरेलू एकांतवास में अपना उपचार करा रहे हैं। जिले में अब तक कोरोना से 88 लोगों की मौत हुई है।