img-fluid

हरियाणा में 47मोस्ट वांटेड और जघन्य अपराध में शामिल अन्य 180 बदमाश भी गिरफ्तार

February 20, 2022


चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) में संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गत वर्ष संगीन अपराधों में संलिप्त गिरोहों पर लगाम लगाते हुए 47 मोस्ट वांटेड (47 Most Wanted), 16 गैंगस्टर (16 Gangsters) और जघन्य अपराध में शामिल (Involved in Heinous Crime) 164 अन्य अपराधियों (164 other Criminals) को गिरफ्तार कर (Arrested ) उनके अंजाम तक पहुंचाया है।


हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ द्वारा प्रदेश भर में संगठित अपराधों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल विभिन्न गिरोहों और बदमाशों के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के निशाने पर आए अपराध जगत के कुछ कुख्यात व नामचीन का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सूबे गुर्जर को दिल्ली एयरपोर्ट से काबू किया। इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा कुल 7 लाख 50 हजार रुपये का इनाम था। इसके अतिरिक्त, अशोक शोकी और मोनू कुमार जैसे इनामी बदमाशों को भी काबू कर अंजाम तक पहुंचाया गया।

स्मार्ट पुलिसिंग की मिसाल कायम करते हुए एसटीएफ ने अंबाला जिले में संचालित एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया जहां पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले भोले भाले नागरिकों को ठगा जा रहा था। साथ ही एसटीएफ टीम ने एसएससी, सीएचएसएल, एमटीएस, रेलवे, एनईईटी और आईआईटी जैसी विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से हल करने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सभी आरोपियों को काबू किया।

संगठित अपराध में शामिल सक्रिय गिरोहों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ चीफ आईजी बी. सतीश बालन सहित पूरी टीम की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि एसटीएफ प्रदेशभर में सक्रिय ड्रग माफिया के नेटवर्क को कूचनले के साथ-साथ राज्य भर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए पुलिस इकाइयों के साथ मिलकर काम कर रही है।

Share:

20 मार्च को खुलेगा श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन

Sun Feb 20 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Shreenagar) शहर के प्रसिद्ध ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) को 20 मार्च (March 20 ) को खोल दिया जाएगा (Will open) । इस साल 15 लाख ट्यूलिप खिलने की उम्मीद है। पुष्प कृषि विभाग के आयुक्त/सचिव शेख फैयाज ने कुछ पत्रकारों को बताया कि इस मौसम में तुलनात्मक रूप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved