• img-fluid

    महिला अपराधों पर लगाम कसने में फिसड्डी हैं 47 जिले

  • November 06, 2022

    • चिन्हित अपराधों पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया ब्यौरा

    भोपाल। हाल ही में प्रदेश सरकार की मंत्री ऊषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भी जीवित रहने पर सवाल उठाए थे। साथ ही दरिंदों को चौराहे पर लटकाने की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिन्हित अपराधों की समीक्षा की। अफसरों ने मुख्यमंत्री के सामने तथ्य रखा कि चिन्हित अपराधों पर कार्रवाई में सिर्फ 5 जिलों में बेहतर कार्य हुआ है। ऐसे में शेष जिले चिन्हित अपराधों पर कार्रवाई में बेहतर स्थिति में नहीं है।
    बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अपराधों पर पुख्ता नियंत्रण के उद्देश्य से वर्ष 2008 से चिन्हित अपराध पर कार्रवाई की नियमित समीक्षा का कार्य शुरू हुआ है, जिसके अंतर्गत चिन्हित अपराधों की श्रेणी में शामिल अपराध में उल्लेखनीय कमी लाने के साथ ही इन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को कठोरतम दंड देने का कार्य हो रहा है। चिन्हित अपराधों की श्रेणी इसलिए बनाई गई है, जिससे अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके और उनमें भय का वातावरण व्याप्त हो।

    समितियां करती हैं मासिक समीक्षा
    बताया गया कि चिन्हित अपराधों की समीक्षा के लिए जिला, संभाग और राज्य स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। जिसकी प्रत्येक माह समय-समय पर समीक्षा की जाती है। जिला स्तर पर कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, जिला अभियोजन अधिकारी/शासकीय अधिवक्ता, संभाग स्तर पर संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और राज्य स्तर पर अपर मुख्य सचिव, गृह की अध्यक्षता में पुलिस महानिदेशक/अति. पुलिस महानिदेशक-अपराध अंवेषण और विवेचना एवं प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव/ विधि एवं विधायी कार्य विभाग और संचालक लोक अभियोजन की सदस्यता वाली समिति की बैठक की जाती है।


    ये जिले अव्वल
    मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन के माध्यम से चिन्हित प्रकरणों और दोष सिद्ध प्रकरणों से भी अवगत कराया गया। बैठक में प्रेजेंटेशन से मुख्यमंत्री चौहान को वर्ष 2008 से वर्ष 2022 (30 सितंबर) तक प्रदेश में चिन्हित अपराधों के मामले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले और सुधार की आवश्यकता वाले जिलों की स्थिति के बारे में भी अवगत कराया गया। बताया गया कि वर्ष 2020-22 में महिला संबंधित चिन्हित अपराधों में 2 मृत्यु दंड, 187 आजीवन कारावास, 137 अन्य कठोर कारावास से अपराधी दंडित किए गए है। चिन्हित पर कार्यवाही की दृष्टि से खरगोन, बालाघाट, खण्डवा, मण्डला और झाबुआ जिले अच्छे प्रदर्शन की श्रेणी में शामिल हैं।

    ये हैं चिन्हित अपराध
    हत्या के वीभत्स प्रकरण, सामूहिक हत्याकांड, हत्या के साथ डकैती, सामूहिक बलात्कार, आतंकवादी कृत्य, अपहरण के साथ हत्या, पुरातत्व महत्व की और धार्मिक मूर्तियों की चोरी, जिनसे जन-सामान्य की भावनाएँ जुड़ी हैं, बारह वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के साथ बलात्कार आदि की घटनाओं को चिन्हित अपराधों की श्रेणी में शामिल कर कठोरतम दंड देने की व्यवस्था की गई है।

    Share:

    शहर की अन्य सड़कों को नहीं मिल रहा कोई माई-बाप

    Sun Nov 6 , 2022
    जिस सड़क को देखकर सीएम हुए थे नाराज, वह हुई चकाचक भोपाल। कुछ दिनों पहले तक बुरी तरह से बदहाल शाहजहांनाबाद चौराहे से ताजमहल जाने वाली सड़क का आखिरकार कायाकल्प हो गया। पीडब्ल्यूडी ने यह सड़क फिर से बना दी है। बीते तीन साल से जर्जर इस सड़क की हालत इस बार की बारिश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved