• img-fluid

    4646 ने भरा 12डी फार्म, विभाग दे रहा घर-घर दस्तक

  • October 26, 2023

    41000 वोटर घर से वोट करने के लिए पात्र

    मुख्य पार्टिया भी कर रही साधने की तैयारी, बीजेपी ने मांगी सूची

    इंदौर। घर बैठे मतदान करने के लिए 41 हजार मतदाता (Voters) पात्र हैं। उसके बावजूद भी सिर्फ 4646 मतदाताओं ने ही पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए हामी भरी है। दिव्यांग और बुजुर्ग जहां मतदान बूथों पर जाकर मतदान करने की इच्छा रखते हैं, वहीं 13 हजार से अधिक कर्मचारी भी कम ही इच्छित नजर आ रहे हैं।
    5 साल में आने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर जहां मतदाता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं, वही ऐसे मतदाता, जिन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा का आग्रह किया गया है, वह भी बड़ी संख्या में मतदान बूथों पर ही पहुंचकर मतदान करने की इच्छा रखते हैं। विभाग ने 41 हजार मतदाताओं को पोस्ट वैलेट के माध्यम से घर बैठे ही अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का चयन करने की सुविधा दी है, लेकिन उसके बावजूद भी सिर्फ 4646 मतदाताओं न ेही फार्म 12डी भरा है। पोस्ट वैलेट की प्रक्रिया की कमान संभाल रहीं अधिकारी प्रियंका चौरसिया के अनुसार बीएलओ घर-घर पहुंचकर पात्र मतदाताओं की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक बहुत कम ही मतदाता फार्म 12डी भरने के लिए तैयार हुए हैं। विभाग अभी प्रयास कर रहा है कि 100 वर्ष से ऊपर के मतदाता और दिव्यांग, जो चल-फिर नहीं सकते हैं, उन्हें यह सुविधा दिलाई जा सके।

    मुख्य पार्टियों की नजर मतदाताओं पर
    41 हजार से अधिक ऐसे मतदाता किसी भी प्रत्याशी या पार्टी के लिए जीत-हार के अंतर को बदलने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं, जिसके लिए विभिन्न पार्टियां भी अब इन्हें साधने की तैयारी कर रही हैं। ज्ञात हो कि भाजपा ने चुनाव आयोग से ऐसे मतदाताओं की सूची मांगी थी, वहीं कांग्रेस भी अब अपने क्षेत्र के ऐसे मतदाताओं को बीएलए के माध्यम से तलाश रही है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर दिव्यांग और बुजुर्गों से आशीर्वाद ले रहे हैं, वहीं घर बैठे मतदान के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी नौकरी के चलते अन्य क्षेत्रों में तैनात व अन्य जिलों में निवास कर रहे हैं, उनके लिए भी पोस्ट वैलेट जारी किए जा रहे हैं।

    31 हजार 512 बुजुर्ग मतदाता इंदौर में
    निर्वाचन विभाग से जारी की गई सूची के अनुसार इंदौर जिले में कुल बुजुर्ग 31 हजार 512 मतदाताओं में से 27 हजार 628, 80 साल की उम्र पार कर चुके हैं, वहीं 4000 के लगभग 90 से 100 साल के हैं, वहीं12 हजार दिव्यांग मतदान के लिए पात्र हैं। निर्वाचन विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर सर्वसुविधायुक्त बूथ बनाने की तैयारी कर ली है। व्हीलचेयर की सुविधा सभी बूथों पर की जा रही है।

    Share:

    हाईकोर्ट के आदेश के बाद आई तेजी

    Thu Oct 26 , 2023
    कोर्ट की नई पार्किंग की तैयारी, प्रधान जिला जज ने किया दौरा इंदौर (Indore)। हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद जिला कोर्ट के जजों, वकीलों और पक्षकारों के वाहन पार्क के लिए समीप ही होप टेक्सटाइल्स मिल की रिक्त भूमि पर अस्थायी रूप से नई पार्किंग की तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर हाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved