मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को 46,197 कोरोना के नए संक्रमित (46,197 newly infected patients of corona) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 37 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 2,58,569 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 21,838 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 6076 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 52025 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अबतक 7,27,45,248 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7371757 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6967432 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 141971 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.52 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.92 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
महाराष्ट्र में मिले 125 नए ओमिक्रोन संक्रमित, 1144 हुए स्वस्थ
मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार को 125 नए ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं और 1144 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में इस समय 1055 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है तथा सूबे में अब तक ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2199 हो गई है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में125 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। सूबे में पाए गए कुल 2199 ओमिक्रोन संक्रमितों में 1055 का इलाज जारी है। महाराष्ट्र के पुणे शहर में 865, मुंबई में 687, पिंपरी-चिंचवड़ में 118, नागपुर 116, सांगली 59, पुणे ग्रामीण में 56, मीरा भायंदर में 52, ठाणे शहर में 50, अमरावती में 25, औरंगाबाद में 20, पनवेल में 18, सातारा में 14, नई मुंबई में 13, उस्मानाबाद, कल्याण-डोंबिवली और आकोला में 11-11,वसई -विरार में 7 ,बुलढ़ाणा में 6, भिवंडी निमाजपुर में 5, अहमदनगर व नासिक में 4- 4,नांदेड़ , उल्हासनगर, जालना, गोंदिया व लातुर में 3-3, गडचिरोली, नंदूरबार, सोलापुर व परभणि में 2-2, रायगढ, भंडारा, जलगांव व वर्धा में 1-1 व अन्य राज्य का एक ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। इसलिए नागरिकों को घबराने की बजाय कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved