img-fluid

सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के 46 निशान, डॉक्टर्स ने कही ये बात

August 31, 2022

नई दिल्ली: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के 46 निशान मिले हैं. गोवा मेडिकल (Goa Medical) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जब सोनाली की डेड बॉडी (dead body) को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया था तो शरीर पर किसी भी चोट न होने की बात कही गई थी. ऐसे में पूरे मामले की जांच पर भी शक मंडराने लगा है.

फॉरेंसिक से जुड़े डॉक्टर्स को इस बात का शक है कि सोनाली ने ECSTASY का कंसप्शन किया था. गोवा मेडिकल से जुड़े डॉक्टर्स ने सोनाली फोगाट का METABOLITIES TEST करने के लिए सलाह दी थी. लेकिन जरूरी इक्विपमेंट नहीं होने के चलते ये टेस्ट नही हो सका था. ये विसरा का काफी बड़ा टेस्ट होता और इस केस से जुड़ी सच्चाई जानने में काफी मदद मिल सकती थी. बताते चलें कि यदि कोई व्यक्ति एक्स्टसी ड्रग लेता है, तो डांस या अन्य फिजिकल एक्टिविटी के दौरान उसका शरीर खतरनाक रूप से गर्म हो सकता है, जिससे मसल्स फट सकती हैं. किडनी, लीवर और दिल को नुकसान पहुंच सकता है, यहां तक कि मौत भी हो सकती है. एक्स्टसी के उपयोग से दौरा पड़ सकता है, ब्रेन में सूजन हो सकती है, ब्रेन डैमेज भी हो सकता है.


इसके अलावा गोवा पुलिस सुधीर सांगवान के पासपोर्ट की भी जांच कर रही है. गोवा पुलिस उस जगह भी जाएगी जहां सुधीर के पासपोर्ट का वेरिफिकेशन हुआ था. अगर पासपोर्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी नजर आती है तो गोवा पुलिस IPC के सेक्शन 467 के तहत सुधीर सांगवान के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज कर सकती है.

इससे पहले सोनाली फोगट की मौते के कुछ दिनों बाद उनके भतीजे ने दावा किया था कि सुधीर पाल सांगवान ने पहले भी उन्हें (सोनाली फोगाट) जहर देने की कोशिश की थी. यह भी आरोप लगाया था कि सांगवान की नजर सोनाली फोगाट की संपत्ति पर थी. सुधीर काफी समय से सोनाली को ड्रग्स देने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि सुधीर सांगवान ने सोनाली के गुरुग्राम फार्महाउस पर कब्जा कर लिया था और उसे अपने नाम कर लिया था. साथ ही दावा किया कि सोनाली के परिवार को उनकी गोवा यात्रा के बारे में पता नहीं था. परिजनों ने बताया कि सोनाली को पहले चंडीगढ़ और फिर गुरुग्राम ले जाया गया, जहां से उसने गोवा के लिए फ्लाइट पकड़ी.

Share:

आंखों में मिर्ची डाल बदमाशों ने लूटा दो करोड़ का सोना, पुलिस की वर्दी पहने था आरोपी

Wed Aug 31 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj ) में बुधवार सुबह बदमाशों ने ज्वैलरी व्यापारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर दो करोड़ का सोना लूट लिया। पीड़ितों ने बताया कि एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था। पुलिस ने बताया कि पहाड़गंज पुलिस स्टेशन (Paharganj Police Station) पर बुधवार तड़के 4.49 बजे फोन पहुंचा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved