इंदौर। कांग्रेस (Congress) पार्टी के तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के दावेदार पिंटू जोशी (Pintu Joshi) ने कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) पहुंचकर 6 नंबर फार्म के माध्यम से युवाओं के रजिस्ट्रेशन (youth registration) पर आपत्ति उठाई। उन्होंने अपर कलेक्टर राजेश रघुवंशी (Rajesh Raghuvanshi) को ज्ञापन सौंपते हुए, हॉस्टल में रह रहे युवाओं के जमा हो रहे आवेदन पर बारीकी से जांच करने की मांग रखी है। उनका आरोप है कि नियमों के अनुरूप आवेदन नहीं भरे जा रहे हैं, फर्जी दस्तावेज लगाकर मतदाता बनाए जा रहे हैं। उन्होंने 4589 आपत्तिया 153 आवेदको के साथ जमा कराइ। एसडीएम घनश्याम धनगर को सभी आवेदको ने अपनी आपत्तियां दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved