img-fluid

इंदौर में 450 साल पुराने राम मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, रेसिडेंशियल इमारत बनाने का भी लिया फैसला

August 16, 2024

इंदौर: इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) की शहर में चल रही परियोजनाओं की गुरुवार को संभागीय आयुक्त सह आईडीए अध्यक्ष दीपक सिंह (Deepak Singh) ने समीक्षा की. आयुक्त ने मुख्य रूप से बैठक में आवासीय सह व्यवसायिक भवनों (Residential Cum Commercial Buildings) के साथ खजूरी बाजार स्थित 450 वर्ष पुराने राम मंदिर (Ram Mandir) के जीर्णोद्धार पर चर्चा की गयी. प्राधिकरण ने 450 साल पुराने तुलसीदास राम मंदिर के जीर्णोद्धार पर 2.5 करोड़ खर्च करने का फैसला लिया.


आईडीए 3-5 बीएचके फ्लैटों के साथ एक कॉमर्शियल और रेसिडेंशियल बहुमंजिला इमारत भी बनाएगा. परियोजना का उद्देश्य शहर में उच्च गुणवत्ता वाले आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है. बैठक में आईडीए अधिकारियों ने आयुक्त के सामने खजूरी बाजार स्थित भगवान राम के मंदिर के जीर्णोद्धार का विचार रखा. आयुक्त ने मुख्य रूप से योजना क्रमांक 103 में बनाए जाने वाले आवासीय और व्यावसायिक भवनों के साथ खजूरी बाजार स्थित 450 वर्ष पुराने राम मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा की.

शहर में उच्च गुणवत्ता वाले आवास की मांग को देखते हुए आईडीए व्यावसायिक और आवासीय बहुमंजिला भवन का निर्माण कराने जा रहा. 3 से 5 बीएचके के आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे. आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि प्राधिकरण की योजना क्रमांक 136 (सीएमआर 4) में बनने वाला यह भवन 15 मंजिल का होगा, जिसका भूतल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आरक्षित है.

Share:

'हनुमान जयंती पर भी ऐसा ही हुआ था, ये तो ममता सरकार की...', मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ को लेकर बोला हाईकोर्ट

Fri Aug 16 , 2024
डेस्क: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ को रोकने के लिए ममता बनर्जी सरकार की ओर से अपनाए गए उपायों की विफलता पर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा कि यह घटना पश्चिम बंगाल में राज्य मशीनरी की पूर्ण विफलता है. कोर्ट ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन को इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved