होलकर प्रतिमा-बायपास रोड पर नहीं कटेंगे पेड़
इन्दौर। पीडब्ल्यूडी (PWD) ने होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन (Four Lane) की जद में आ रहे लगभग 45 पेड़ कटने से बचा लिए हैं। कुछ पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने की कोशिश है। 2.71 किलोमीटर लंबी सडक़ को टू-लेन से फोर लेन में बदला जा रहा है। इसमें 210 पेड़ बाधक थे।
फिलहाल होलकर प्रतिमा से आरई-2 जंक्शन के बीच काम हो रहा है। इससे आगे वाटर पार्क होते हुए बायपास की तरफ भी जब काम होगा, तो पेड़ बचाने की कोशिश की जाएगी। विभाग के अफसरों का कहना है कि अब तक छह-सात पेड़ ट्रांसप्लांट करके स्कीम-140 स्थित बगीचों में लगाया गया है। आगे भी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज सक्सेना और एसडीओ आरके सविता ने बताया कि होलकर प्रतिमा से बायपास तक दोनों ओर लगभग डेढ़-डेढ़ मीटर (पांच-पांच फीट) जगह पटरी पर लगे पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। अब तक 45 पेड़ कटने से बचाए जा चुके हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved