शिवाजी मार्केट की दुकानों में नई उलझन… 3 साल से उलझा हुआ है दुकानों की शिफ्टिंग का मामला
इन्दौर। शिवाजी मार्केट की की दुकानों का मामला नगर निगम (Nagar Nigam) के गले की हड्डी बन गया है, क्योंकि 120 दुकानों में से कई दुकानों के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं । अब नया मामला फिर सामने आया है कि 45 से ज्यादा दुकानदारों ने दुकानें दूसरों क़ो देने के बाद फिर से अपना हक जताया है।
नगर निगम रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (Municipal Corporation River Front Development) के तहत शिवाजी मार्केट की 120 दुकानों को नंदलालपुरा में बनाए गए नए मार्केट में शिफ्ट करने की तैयारी पिछले तीन साल से कर रहा है, लेकिन हर बार दुकानों को लेकर कोई न कोई उलझन निगम अफसरों के सामने खड़ी हो जा रही है और यह मामला लगातार उलझन में पड़ा हुआ है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नन्दलालपुरा में बनाया गया नया मार्केट पूरी तरह बनकर तैयार है और वहां दुकानदारों को शिफ्ट किया जाना है। नगर निगम के अधिकारी दुकानदारों को वहां का निरीक्षण भी करा चुके हैं और इस पर सहमति भी बन चुकी है, लेकिन दुकानों का विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब वहां के 45 ऐसे दुकानदारों ने नगर निगम में अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए यह बात कही है कि कुछ लोगों को उन्होंने बरसों पहले दुकानें दी थीं, अब वह दुकानें उन्हें वापस दी जाए। नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक ऐसे दुकानदारों की कई शिकायत मिली हैं, जिसके आधार पर अब नगर निगम पूरे मामले की पड़ताल कर रहा है, ताकि सारी स्थिति सामने आ सके और उसके बाद सभी दुकानदारों को वहां शिफ्ट कराया जा सके, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में 4 से 6 माह का समय लगना और
संभावित है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved