नयी दिल्ली । भारत (India) में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की लगातार कम हो रही संख्या के बीच पिछले 24 घंटे में संक्रमण के करीब 45 हजार मामले सामने आये हैं, वहीं इसकी तुलना में दोगुने से अधिक लगभग एक लाख 17 हजार मरीजों (one lakh 17 thousand patients) ने महामारी (Covid) को मात दी है, जिससे बड़ी राहत मिली है। शनिवार तक 49,16,801 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,72,81,49,447 टीके लगाए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 44,877 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 4,26,31,421 पर पहुंच गयी है। कोरोना की चपेट में आकर 684 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,08,665 हो गयी है। इसी बीच, इसी दौरान 117591 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 4,15,85,711 हो गयी है। कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 73398 घटकर 537045 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.26 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 97.55 प्रतिशत है।
केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 24062 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 182118 रह गयी। वहीं 38819 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6152076 हो गयी है, जबकि 145 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 62053 हो गया है।कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8659 घटकर 56206 रह गये। इस दौरान राज्य में 12986 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7639854 हो गयी। इस महामारी से 32 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143387 हो गया।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 8359 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 47643 रह गयी है। वहीं 11154 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3348419 हो गयी है, जबकि 17 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37904 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 5824 घटकर 38781 रह गयी है। इस दौरान 8988 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3845903 हो गयी है। वहीं 38 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39613 पर पहुंच गयी है।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7959 घटकर 24454 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2272881 हो गयी है। इस दौरान छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14694 हो गयी है। राजस्थान में कोरोना के 2375 सक्रिय मामले घटकर 23404 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1230746 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9456 हो गया है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 15972 रह गये हैं तथा अब तक 1187249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10795 तक पहुंच गयी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1364 घटकर 15276 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2018074 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23391 तक पहुंच गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1962 घटकर 13674 रह गये हैं, जबकि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 4106 पर स्थिर है। वहीं 765239 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 700 घटकर 13484 रह गये हैं तथा 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20990 हो गया है। राज्य में अभी तक 1975915 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 12116 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 183668 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 636 है। ओडिशा में कोरोना के 566 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 11257 रह गयी है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1255995 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8862 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 269 सक्रिय मामले घटकर 8195 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1123498 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14001 हो गया। पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7814 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 417862 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7645 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 481 सक्रिय मामले घटकर 4331 रह गये है, जबकि 1388 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1820125 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 13 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26060 हो गया है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4247 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 733402 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17585 हो गया है। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 1347 रह गये हैं। राज्य में अब तक 815160 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12251 हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved