• img-fluid

    45 टीमें दूर करेंगी इंदौर की सडक़ों का अंधेरा

  • October 23, 2021

    इन्दौर। वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों (Street Lights) को लेकर निगमायुक्त (Municipal Commissioner) की फटकार के बाद अब विद्युत यांत्रिकी विभाग (Electrical Engineering Department) के अमले ने अभियान शुरू कर दिया है। रोज करीब 45 छोटे -बड़े वाहनों से हर वार्ड में टीमें भेजी जा रही हैं, ताकि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट (Street Light) चालू हो सके। वहीं दूसरी ओर स्ट्रीट लाइट से संबंधित 900 से ज्यादा पेंडिंग शिकायतों का भी निराकरण हो रहा है।


    पिछले दिनों सीएम हेल्प लाइन (CM Help Line) से लेकर मुख्यालय पर मिली शिकायतों के मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर अफसरों को न केवल फटकार लगाई जा रही है, बल्कि कई का वेतन काटने के साथ-साथ वेतनवृद्धि भी रोकी जा रही है। निर्धारित समयावधि में अपने विभागों की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा संबंधितों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। विद्युत यांत्रिकी विभाग के पास भी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों (Street Lights) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा था। पहले यह शिकायतें चार सौ, पांच सौ के आसपास रहती थीं, लेकिन अब शिकायतों का आंकड़ा 900 के पार हो गया है, जिसके चलते विभाग के अधिकारी अब हरकत में आए हैं। एलईडी लाइटों (LED Lights) से लेकर स्ट्रीट लाइटें और हाईमास्ट (Highmast) सुधारने की कार्रवाई को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर दिन-रात कार्य कराए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि 45 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं, जो हर रोज अलग-अलग वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सुधारने के लिए पहुंच रही हैं।


    अभियान में हाइड्रोलिक वाहन से लेकर रिक्शा तक झोंके
    विद्युत यांत्रिकी विभाग के अधिकारी राकेश अखंड के मुताबिक बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों (Street Lights) के सुधार के लिए 27 रिक्शाओं के माध्यम से टीमें मौके पर भेजी जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर 9 हाइड्रोलिक वाहनों (Hydraulic Vehicle) के माध्यम से ऊंचाई पर लगी स्ट्रीट लाइटों और एलईडी को सुधारा जा रहा है। 8 अन्य मध्यम वाहन भी इस कार्य में टीमों को लाने-ले जाने के लिए लगाए गए हैं। हालांकि कई एलईडी लाइटों के मेंटेनेंस का कार्य संबंधित ठेकेदार कंपनी देख रही है, लेकिन निगम के अधीन वाली स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का काम इन दिनों तेजी से शुरू कराया जा रहा है। दिवाली के पूर्व तक काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है, ताकि बड़े त्योहार (Festival) के दौरान कोई भी इलाका अंधेरे में न रहे।

    Share:

    370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, सुरक्षा चाक चौबंद

    Sat Oct 23 , 2021
    जम्मू। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। तीन दिवसीय दौरे में वह जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। खास जोर हालिया टारगेट किलिंग की घटनाओं को भविष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved