• img-fluid

    पशुपालन मंत्री के गृह जिले की गौशाला में 45 गायों की मौत

  • June 19, 2021

    • मंत्री ने कहा जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

    भोपाल। कोरोना (Corona) काल में ऑक्सीजन कन्संटे्रट (Oxygen Concentrate) की खरीदी में भ्रष्टचार को लेकर बड़वानी जिला (Barwani District) चर्चा में है। हालांकि इस मालमे में किसी तरह की कोई जंाच नहीं चल रही है। इस बीच बड़वानी जिले (Barwani District)  की गौशाला में ही 45 गायों की मौत का मामला सामने आया है। गायों की मौत की वजह पॉलिथिन बताई जा रही है। बड़वानी जिला पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Barwani District Animal Husbandry Minister Prem Singh Patel) का गृह जिला है। उन्होंने गायों की मौत पर जांच के आदेश दिए हैं।
    जानकारी के अनुसार राजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलवानी की शासकीय गोशाला में 55 निराश्रित गायों को पकड़कर वहां रखा गया। पिछले 4 महीने से एक दो-दिन छोड़कर एक-एक करके 45 गायों की मौत हो गई। गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराने पर मौत का कारण पन्नी खाना सामने आया है। अब मंत्री मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं। जबकि रोजाना मवेशी कचरे में पड़ी पन्नियां खा रहे हैं। बड़वानी नगर पालिका ने 6 महीने पहले सड़क पर घूमने वाली 55 निराश्रित गायोंं को पकड़कर ग्राम बिलवानी की गोशाला में रखवाया था। गोशाला समिति की अध्यक्ष संगीता पति गौतम जैन ने बताया पिछले 4 महीने में एक-दो दिन छोड़कर गायों की मौतें हो रही हैं।

    Share:

    जिंदगी बचाने का अभियान है Vaccination

    Sat Jun 19 , 2021
    वैक्सीन ही बचा सकती है कोरोना से वैक्सीनेशन महाअभियान से पहले शिवराज का संबोधन भोपाल। प्रदेश में 21 जून से शुरू होने जा रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (Covid Vaccination Campaign) से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज सुबह प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीन (Vaccin) की कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved