img-fluid

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक 45.3% मतदान

February 23, 2022


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चौथे चरण (Fourth Phase) के लिए दोपहर एक बजे तक (Till 3 pm) 45.3% वोटिंग (45.3% Voting) हुई, जबकि मतदान शाम छह बजे तक (Till 6 pm) चलेगा (Will Continue) । राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर में मतदान में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।


पार्टी ने अलग-अलग ट्वीट में आरोप लगाये हैं कि पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा के बूथ संख्या 283, 284 और 232 पर मतदान कर्मी मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं।पार्टी ने दावा किया कि इसके अलावा सीतापुर की बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने में मदद कर रहा है। सपा ने आरोप लगाया कि उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है।

इस बीच, बाराबंकी में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधा और कहा कि हम परिवार वाले नहीं, पर फैमिली वालों का दर्द भली-भांति जानते हैं, क्यों समूचा देश और यूपी हमारा परिवार है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमेठी में एक जन सभा के बीच आरोप लगाया कि आतंकी का परिवार समाजवादी पार्टी का प्रचारक है, जबकि एक अन्य रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार में कहा कि काले कानून (काका) गए, इसलिए बाबा (योगी) भी जाएंगे।

उधर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- भाजपा और सपा बेरोजगारी और महंगाई जैसे केंद्रीय मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं, इसके बजाय वे आतंकवाद पर बात कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर संज्ञान केवल चुनाव से पहले लिया, जबकि लोग वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं।

बकौल प्रियंका, “विकास केवल भाजपा के प्रचार अभियान में होता है, जमीन पर दिखाने को कुछ नहीं है। भाजपा और सपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में महिला सशक्तिकरण संबंधी कांग्रेस की कई घोषणाओं की नकल की है। कांग्रेस पार्टी की तरह किसी दल ने सड़क पर लड़ाई नहीं लड़ी है, सपा और बसपा चुनाव से पहले तक चुप थे।”

Share:

शॉर्ट सर्किट से लगी दानापुर एक्सप्रेस की बोगी में आग

Wed Feb 23 , 2022
बैतूल। दानापुर से सिकंदराबाद (Danapur to Secunderabad) जाने वाली दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) की जनरल बोगी में बुधवार को सुबह अचानक आग (sudden fire) लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सीजफायर और फायर ब्रिगेड के माध्यम से बोगी में लगी आग बुझाई गई। बैतूल स्टेशन मास्टर अनिल पवार ने बताया कि दानापुर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved