• img-fluid

    मैक्सिको में 4,444 नए मामले, दुनिया में अबतक 945,051 मौतें

  • September 17, 2020

    मैक्सिको | दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने आतंक मचा रखा है। इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और ये थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 30,030,920 लोग संक्रमित हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 945,051 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 21,798,110 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

    वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, यहां कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है, अमेरिका में अब तक 6,828,301 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 201,348 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 4,119,158 है।

    दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 5,115,893 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 83,230 लोगों की मौत हो चुकी है, और ठिक होने वालों की संख्या 4,022,049 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,421,686 लोग संक्रमित हुए है और 134,174 लोगों की मौत हुई जबकि 3,720,312 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,079,519 लोग संक्रमित है और अबतक 18,917 लोगों की मौत हो चुकी है और 890,114 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

    Share:

    जन्‍मदिन विशेष, नरेंद्र मोदी : संघ के स्‍वयंसेवक से प्रधानमंत्री पद तक का सफर

    Thu Sep 17 , 2020
    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्में नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. गुजरात से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व कर रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved