औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 444 नये मामले दर्ज किये गये हैं।प्रशासनिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यह जानकारी सामने आई है । नये मामलों में सबसे अधिक औरंगाबाद जिले में 277 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद जालना जिले में 56 नये मामले और दो लोगों की मौत हुई है।
वहीं प्रदेश के नांदेड़ जिले में 34 मामले और एक मरीज की मौत, लातूर जिले में 25 नये मामले और तीन लोगों की मौत, बीड जिले में 20 मामले, परभाणी जिले में 16 मामले, हिंगोली जिले में 12 मामले तथा उस्मानाबाद जिले में चार मामले दर्ज किये गये हैं।
बतादें कि इस जानलेवा विषाणु के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए औरंगाबाद और जालना जिले में तथा परभान, बीड और उस्मानाबाद जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लागू है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved