img-fluid

444 किलो के पुलिस ऑफिसर को पत्नी ने मोटा कहा तो आया हार्ट अटैक!

December 13, 2022

मैक्सिको। आज के समय में अधिकतर लोग चाहते हैं कि उनका बढ़ा हुआ पेट (stomach) कम हो जाए. इसके लिए वे डाइट फॉलो (diet follow) करते हैं और घंटों तक ट्रेडमिल पर दौड़ने से पीछे नहीं हटते। मोटापे (Obesity) का सबसे ज्यादा असर पेट पर दिखता है। आदमी हो या औरत हर किसी का पेट (Abdomen) सबसे पहले निकलता है।

वैसे भी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनका वजन किसी ना किसी कारण से बहुत अधिक हो गया था और फिर उन्हें वजन कम करने के लिए सर्जरी करानी पड़ी। कई लोग आज भी अपनी लाइफ जी रहे हैं तो कई की मौत हो चुकी है। ऐसे ही एक शख्स थे जिनका वजन 444 किलो हो गया था। उन्होंने जब सर्जरी कराई तो उनका 120 किलो वजन कम भी हो गया था, लेकिन उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. उनके बढ़े हुए वजन के कारण उनकी लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही। इन शख्स का नाम एंड्रेस मोरेनो (Andres Moreno) था जो मैक्सिको के रहने वाले थे। उनका लगातार वजन कम हो रहा था लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक, इमोशनल स्ट्रेस और हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई।

डेली मेल के अनुसार एंड्रेस मोरेनो का वजन 2015 में 444 किलो था जिसके कारण उन्हें दुनिया का सबसे मोटा आदमी कहा गया. जन्म के समय सामान्य बच्चे का वजन 2.8 से 3.2 किलो होता है लेकिन एंड्रेस का जब जन्म हुआ तब उनका वजन 5.8 किलो था. वहीं जब उनकी उम्र 10 साल हुई तो उनका वजन 82 किलो हो गया था।



एनर्जी ड्रिंक एडिक्ट और डायबिटिक मोरेनो बड़े होकर पुलिस ऑफिसर बने और उसके बाद शादी भी की. जैसे-जैसे मोरेनो की उम्र 20 साल हुई, उन्हें हेल्थ संबंधित समस्याएं होने लगीं और उनके अधिक वजन के कारण उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया. पत्नी के छोड़ देने के बाद मेरे दोस्त और परिवार उनसे मिलने जाते थे और वह उन्हें अपनी हालत के बारे में बताते थे. मोरेनो मृत्यु से पहले पत्नी से अलग होने के कारण इमोशनली स्ट्रेस में भी थे।

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर कोई सही डाइट लेता है और लाइफस्टाइल हेल्दी रखता है तो पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है। एक स्टडी में बताया गया कि किस तरह के फूड खाने से भूख 60 प्रतिशत तक कम हो सकती है और पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है।

Share:

पुलिस ने नहीं दी ग्रामीणों को नदी में उतरकर आंदोलन करने की अनुमति

Tue Dec 13 , 2022
कान्ह नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी इंदौर।  सांवेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले खाचरोद गांव (Khachrod Village) के पास कान्ह नदी (Kanh River) पर पुल बनाने को लेकर लंबे समय से ग्रामीण (Villagers) मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यहां पुल नहीं बन पाया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved