ब्राजीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 44235 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 3,761,391 हो गयी।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देर गुरुवार को बताया कि देश में इस दौरान इस महामारी से 984 मरीजों की मौत हुयी और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 118649 हो गया। इसके एक दिन पहले यहां इस जानलेवा विषाणु के 47161 नये मामले सामने आए थे तथा इससे ग्रसित 1085 मरीजों ने दम तोड़ा था। ब्राजील कोविडृ19 से प्रभावित होने और इसके कारण होने वाली मौते के मामले में अमेरिका के बाद विश्वभर में दूसरे नंबर पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved