भोपाल। मध्यप्रदेश में गांवों के प्रत्येक परिवार को नल के जरिये जल देने की दिशा में निरंतर एकल एवं समूह जलप्रदाय योजनाओं का कार्य हो रहा है। मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 8 जिलों के लिए स्वीकृत की गई 10 जलप्रदाय योजनाओं पर जल निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर औपचारिकतायें पूर्ण कर ली हैं। अब अगले चरण में (धरातल) पर इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है।
इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी समर चौहान ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 8 जिलों के 4404 ग्रामों के लिए क्रियान्वित इन 10 समूह जलप्रदाय योजनाओं में 9 लाख 34 हजार 399 नल कनेक्शन (एफएचटीसी) लगाये जायेंगे। जलप्रदाय योजनाओं के दायरे में आने वाले सभी 4404 ग्राम शत-प्रतिशत नल कनेक्शन युक्त हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के धार जिले की राजोंद जलप्रदाय योजना में 74, सागर जिले की मडिया जलप्रदाय योजना में 276, आगर-मालवा जलप्रदाय योजना में 480, शिवपुरी जिले की मड़ीखेड़ा जलप्रदाय योजना में 842, गुना जिले की गोपीकृष्ण सागर जलप्रदाय योजना में 354, गुना एवं अशोकनगर जिले की राजघाट जलप्रदाय योजना में 1573, देवास जिले की नेमावर (हाटपिपल्या) जलप्रदाय योजना में 115 तथा सिंगरौली जिले की गोंड देवसर, बैढन एक तथा बैढन दो जलप्रदाय परियोजना में 690 ग्रामों को शत-प्रतिशत नल-जल युक्त किया जाना शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved