पटना । कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। कब किसे प्यार (Love) हो जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही मामला बिहार के पूर्णिया जिले (Purnia district of Bihar) में देखने को मिला जहां एक महिला को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया।
दरअसल, बिहार के पूर्णिया में चाचा ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। गांव वालों के साथ मिलकर दोनों की शादी करा दी। चाची की उम्र 44 साल है, जबकि लड़के की उम्र 14 साल है। महिला के तीन बच्चे हैं। दोनों के संबंधों की जानकारी गांव वालों ने ही पंजाब में नौकरी कर रहे पति को बताई थी। वह चुपके से गांव आया और दोनों को पकड़ लिया।
मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है और घटना 12 सितबंर की है। हालांकि, चाची और भतीजे की जबरन हुई शादी का वीडियो अब सामने आया है। इसमें भतीजा गांव वालों के दबाव में आकर अपनी चाची की मांग में सिंदूर भरता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद गांव वालों ने चाची और भतीजे की शादी कराने का दबाव बनाया। नाबालिग भतीजे को डरा धमका कर उससे चाची की मांग में सिंदूर भरवाया गया। इस तरह हुई शादी का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब पुलिस तक यह वीडियो पहुंचा तो जांच शुरू हुई, जिसके बाद महिला के पति व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved