img-fluid

Instagram पर 44 हजार फॉलोअर्स, तन्हा पड़ा रहा ब्लॉगर का शव, सिसकते रहे मां-बाप

June 27, 2022


आगरा: यूपी के आगरा में बिल्डिंग से नीचे फेंककर एक युवती को मार डाला गया. मृतका की पहचान फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन विडम्बना देखिए कि जिस ब्लॉगर के इंस्टाग्राम पर 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उसका शव पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल के गलियारे में घंटों पड़ा रहा. थोड़ी दूर सिर्फ मां-बाप ही रो रहे थे.

मृतका गाजियाबाद की रहने वाली थी और अपने पति को छोड़ आगरा में बॉयफ्रेंड संग ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी. फैशन, फूड, ट्रेवल और लाइफस्टाइल ब्लॉगर रितिका सिंह के इंस्टाग्राम पर 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का वह फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग पर प्रमोशन भी करती थीं.

रितिका से हुई थी आकाश की लव मैरिज
ब्लॉगर रितिका के शव को लेने आए माता-पिता ने इस हत्या के लिए पति के साथ ही प्रेमी को भी जिम्मेदार ठहराया. आरोप लगाया कि रितिका का पति आकाश गौतम और बॉयफ्रेंड विपुल अग्रवाल आपस में मिले हुए हैं. बेरोजगार आकाश काफी दिनों से विपुल से रुपए लेता रहता था. रितिका अपनी हत्या के दो दिन पहले ही मां से गाजियाबाद स्थित घर आने की बात कह चुकी थी. लेकिन पति के डर से वह नहीं गई. आरोपी आकाश ने रितिका के साथ लव मैरिज की थी.


आकाश से ननिहाल में हुई रितिका की मुलाकात
गाजियाबाद की रहने वाली मंजू देवी ने बताया कि रितिका की ननिहाल आगरा के नजदीक फिरोजाबाद के टूंडला में है. एक बार रितिका अपने ननिहाल आई थी. जहां घर से कुछ आगे ही आकाश रहता था. उसी समय से वह रितिका के पीछे पड़ गया और वह जहां जाती थी, उसका पीछा करते पहुंच जाता था. रितिका को प्यार के जाल में फंसाने के लिए आकाश गाजियाबाद भी रहा था. उस दौरान आकाश का मसला गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस थाने तक भी पहुंचा था. वहीं से दोनों की शादी की बात आगे बढ़ी थी.

फिर रितिका की जिंदगी में आया विपुल
मृतका की मां ने बताया कि दामाद आकाश कोई काम नहीं करता था. घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए रितिका एक स्कूल में नौकरी करने लगी. विपुल अग्रवाल इस स्कूल में पार्टनर था. वहीं से रितिका की पहचान उससे हुई और कुछ समय बाद दोनों साथ रहने लगे. जबकि पति आकाश इसी बात से खार खाए बैठा था.

चौथी मंजिल से नीचे फेंक दी रितिका
बता दें कि आगरा में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास पति आकाश ने पत्नी रितिका सिंह को हाथ बांधकर ओम श्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया था. जिसमें युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के लिए वह अपने साथ मुंहबोली बहन समेत तीन अन्य साथियों को लाया था.

हत्या का नहीं था अंदेशा
पुलिस ने इस मामले में आरोपी आकाश गौतम, उसकी मुंहबोली बहन काजल और काजल की सहेली कुसमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दो अन्य आरोपी चेतन और अनवर अभी फरार हैं. पुलिस पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी दोनों महिलाओं को यह कहकर साथ लाया था कि वह पत्नी को लेने जा रहा है. जरूरत पड़ने पर महिला होने के नाते वह उसका सहयोग कर देंगी. काजल और कुसमा को अंदेशा नहीं था कि आकाश अपनी पत्नी रितिका की हत्या कर देगा.

पूरी प्लानिंग से आया था आकाश
माना जा रहा है कि काजल और कुसुमा भले ही आकाश की प्लानिंग से अनजान होने की बात कह रही हैं, लेकिन मौके पर मिले साक्ष्य और पुलिस जांच में यह बात साफ हो गई है कि आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ ओम श्री अपार्टमेंट पहुंचा था. आकाश के पास एक बैग भी था. वारदात के बाद आकाश की कपड़े बदलने की बात भी सामने आई है.


चुपचाप फरार होने की थी तैयारी
आरोपी ने हत्या से पहले पूरी प्लानिंग की थी. अपार्टमेंट के अंदर घुसने के लिए आकाश ने कुसुमा और काजल का सहयोग लिया. महिलाओं ने दूसरे फ्लैट का नंबर (601) सिक्योरिटी गार्ड के पास दर्ज कराया, जबकि उन्हें रितिका के फ्लैट (404) में जाना था. इसके पीछे उनकी मंशा थी कि हत्या के बाद वह चुपचाप फरार हो जाएंगे और पुलिस उनका पता नहीं लगा पाएगी. लेकिन रितिका के फ्लैट के अंदर घुसते ही आकाश और विपुल के बीच मारपीट शुरू हो गई. हंगामा मच गया. रितिका और विपुल ने आकाश समेत उसके साथियों से बचने के लिए पूरा संघर्ष किया, हमलावरों ने विपुल को हाथ पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया.

मौत की तस्दीक करने नीचे भी आया
इसके बाद उन्होंने रितिका के हाथ बांधे व गले को स्कार्फ से कसा और अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. रितिका को अपार्टमेंट से नीचे फेंकने के बाद आकाश नीचे आया और रितिका की मौत की तस्दीक करने के लिए उसने उसके हाथ में बंधी रस्सी और गले में बाधा कपड़े का टुकड़ा भी खोलने का प्रयास किया. यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

पुलिस को जांच के दौरान अभी तक आकाश और रितिका का मोबाइल नहीं मिला है. माना जा रहा है कि फरार आरोपी चेतन और अनवर दोनों मोबाइल अपने साथ ले गए हैं. फिलहाल रितिका की हत्या के बाद उसके पिता सुरेंद्र सिंह और माता मंजू देवी बेहद परेशान हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान रितिका के माता-पिता ने कहा कि शादी के बाद से ही आकाश उनकी बेटी को परेशान करता था. रितिका अपने घरवालों को कई बार बता चुकी थी कि आकाश उसकी हत्या करना चाहता है. आकाश से जान बचाने के लिए ही उनकी बेटी छिप-छिपकर रह रही थी. रितिका के माता-पिता आकाश को कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

Share:

अगर आप अपने बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं नया स्कूल बैग, यहां आपकी जरुरत होगी पूरी

Mon Jun 27 , 2022
नई दिल्ली। स्कूल (School) खुलने के साथ ही बच्चों के लिए नए स्कूल बैग (school bag) को लेकर खोजबीन शुरु हो जाती है, ऐसे में माता-पिता के बच्चे के लिए स्कूल बैग खरीदने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे बचने का एक आसान तरीका बम आपको बताने जा रहे हैं। जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved