डेस्क: इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस युद्ध में इजराइल लगातार गाजा पर हमला कर रहा है. इजराइल ने शुक्रवार को नॉर्थ गाजा के अस्पताल कमल अदवान पर रेड की. गाजा के अस्पताल में हुई इस रेड के बाद WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अधानोम ने पोस्ट कर अस्पताल को लेकर जानकारी दी.
इस रेड के बाद गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, इस रेड में दर्जनों डॉक्टरों और कुछ मरीजों को डिटेन कर लिया गया. WHO के महानिदेशक ने पोस्ट कर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, गाजा में हालात भयावह है. अस्पतालों में और उनके आस पास सैन्य ऑपरेशन चलाए गए. सेना के इस अभियान से अस्पताल में मेडिकल सप्लाई की भारी कमी हुई है. इसी की वजह से लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है.
WHO के महानिदेशक ने कहा, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमें जानकारी दी है कि कमल अदवान अस्पताल में इजराइली सेना की घेराबंदी खत्म हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा इजराइली सेना ने 44 पुरुष स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया है. इसी के बाद अस्पताल में सिर्फ महिला स्टाफ, अस्पताल के निदेशक और एक पुरुष डॉक्टर ही लोगों के इलाज और देखभाल के लिए बचे हैं. वहीं, जहां अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हो गई है, दूसरी तरफ लगभग 200 लोगों को इलाज और देखभाल की जरूरत है.
डॉक्टर टेड्रोस ने कहा अस्पताल में इजराइली घेराबंदी के दौरान अस्पताल की सुविधाओं और मेडिकल आपूर्ति के नष्ट होने की खबरें काफी निंदनीय हैं. महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, गाजा में स्वास्थ्य सिस्टम पर पिछले एक साल से अधिक समय से हमला हो रहा है. उन्होंने साथ ही इजराइल के अस्पताल की घेराबंदी करने की निंदा करते हुए कहा, इस बात पर और अधिक जोर नहीं दिया जा सकता कि अस्पतालों को हर समय संघर्ष (Conflict) से बचाया जाना चाहिए. स्वास्थ्य सुविधाओं पर कोई भी हमला अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है.
साथ ही WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ने इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर युद्धविराम की अपील की. उन्होंने कहा, गाजा के ढहते स्वास्थ्य सिस्टम को सुरक्षित रखने का एकमात्र रास्ता तत्काल और बिना शर्त के युद्धविराम है. जीवन इस पर निर्भर है!
गाजा के कमल अदवान अस्पताल में शुक्रवार को इजराइली सेना ने छापेमारी की. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय इजराइली सेना ने अस्पताल में रेड की उस समय वहां पर मरीजों और उनके साथ आए हुए लोगों सहित 600 से अधिक लोग मौजूद थे. कमल अदवान अस्पताल के प्रवक्ता हिशाम सकानी ने विदेशी मीडिया को बताया कि इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद शुक्रवार को किया गया हमला अस्पताल पर 14वीं बार हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved