नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में 28 मई को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक होगी। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक 11 बजे सुबह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। वित्त मंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके जानकारी दी है।
जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक में वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved