• img-fluid

    Maharashtra में मिले 4359 नए कोरोना संक्रमित, 32 की मौत

  • February 13, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 4359 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (4359 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 32 कोरोना मरीजों की मौत (32 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 52238 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 2925 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 697 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 02 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 12986 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76302782 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7839447 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7639854 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143387 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.45 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    महाराष्ट्र में मिले 237 नए ओमिक्रोन संक्रमित
    महाराष्ट्र में शनिवार को 237 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3768 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 3334 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और 434 संक्रमितों का इलाज जारी है।

    राजेश टोपे ने बताया कि आज मुंबई में 226, पुणे शहर में 11 इस तरह कुल 237 ओमिक्रोन संक्रमित राज्य में मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8804 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 7273 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। 1531 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 3531 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः विध्य एवं महाकौशल क्षेत्र को मिली नई ट्रेनों की सौगात

    Sun Feb 13 , 2022
    – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया साप्ताहिक सुपरफास्ट और ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विंध्य और महाकौशल क्षेत्र (Vindhya and Mahakaushal region) को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने वर्चुअल माध्यम से भोपाल के रानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved