• img-fluid

    प्रदेश के इस जिले में मिले 43 हजार संदिग्ध मतदाता, कई हमशक्ल तो कइयों के नाम-पते एक

  • December 13, 2022

    ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले की वोटर लिस्ट में 43 हजार संदिग्ध मतदाता (doubtful voter) सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले (administrative staff) में हड़कंप मच गया। दरअसल, चुनाव के लिए जिले की वोटर लिस्ट (District Voter List) के पुनर्निरीक्षण का काम चल रहा है। पुनर्निरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट को सॉफ्टवेयर (Software) से मिलान किया गया तो सॉफ्टवेयर ने लिस्ट में ग्वालियर जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में 43 हजार 734 मतदाता संदिग्ध पाए गए।

    सॉफ्टवेयर ने इन मतदाताओं को एक जैसे मिलते-जुलते चेहरे के आधार पर संदिग्ध माना है। वहीं, 40 मतदाता ऐसे भी हैं जिनमें नाम, पिता के नाम और पते एक ही पाए गए हैं। इतनी बड़ी तादाद में संदिग्ध मतदाता सामने आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय इसके वेरिफिकेशन में जुट गया है। सबसे ज्यादा 11 हजार संदिग्ध मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। वहीं, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में भी दस हजार के करीब संदिग्ध मतदाता सामने आए हैं।


    उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया, जिले की वोटर लिस्ट में जो संदिग्ध मतदाता मिले हैं, उनके वेरिफिकेशन का काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए ARO असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और BLO बूथ लेबल ऑफिसर मिलकर सत्यापन का काम कर रहे हैं। सत्यापन के बाद बचे हुए संदिग्ध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण का काम चल रहा है। 4 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित होगी, उससे पहले सभी दावे आपत्ति और संदिग्ध मतदाताओं के मामले में सत्यापन किया जाएगा।

    Share:

    MP: जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का शव टॉयलेट में मिला

    Tue Dec 13 , 2022
    शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के अचानक गायब हो जाने के बाद उसका शव टॉयलेट (Toilet) में मिला है। मरीज का शव टॉयलेट में मिलने के बाद अस्पताल में हड़कंप (commotion in the hospital) मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल (District Hospital) के टॉयलेट से मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved