डेस्क: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार आने के बाद सरहद पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश की खबरें आ रही हैं. सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार, 7 सितंबर को कहा कि उन्होंने 43 बांग्लादेशी पासपोर्ट और छह पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जब्त किए हैं.
बीएसएफ के मुताबिक, इन सर्टिफिकेट्स को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा पर जब्त किया गया. संदेह है कि इन पासपोर्टों के जरिए बांग्लादेश से मानव तस्करी की जा सकती है. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों चौंकन्ना हैं.
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा, “नियमित गश्त के दौरान, बीएसएफ की एक वोट पार्टी को सोनाई नदी पर तैरता हुआ एक अजीब सफेद बोरा मिला. बोरी को रस्सियों से बांधकर बांग्लादेश की ओर घसीटा जा रहा था. ताराली-I सीमा चौकी पर तैनात 143 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने बोरी को पानी से बाहर निकाला, जिसमें पासपोर्ट और क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पाए गए है.” उन्होंने कहा कि निरीक्षण से पता चला कि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पासपोर्ट धारकों के लिए थे जिसपर उनका प्लान क्रोएशिया जाने का था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved