भोपाल। मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh) ) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आगामी 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप (42nd National Rowing Championship) की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और कोचों के ठहरने, भोजन, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही, प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बोट क्लब और शहर के प्रमुख चौराहों पर किया जाए, ताकि खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकें. बैठक में विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एल. यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
3 से 7 मार्च तक होगा आयोजन
मंत्री सारंग ने बताया कि यह चैंपियनशिप 3 से 7 मार्च 2025 तक बड़े तालाब स्थित मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब पर आयोजित होगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 मार्च को इसका शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन के मौके पर अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की शानदार प्रस्तुति देंगे, जिससे खेल प्रेमियों को जल क्रीड़ा का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. चैंपियनशिप में 25 राज्यों के करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसमें रोइंग के कुल 14 इवेंट होंगे. श्री सारंग ने कहा कि यह आयोजन देश के शीर्ष रोवर्स को अपनी प्रतिभा का करने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।
इन कैटेगरीज में होंगा कॉम्पिटीशन
42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष, सीनियर महिला और पैरा रोइंग कैटेगरीज के तहत तमाम कॉम्पिटीशन होगा. ये सभी मुकाबले 2000 मीटर की दूरी पर आयोजित की जाएंगे. सीनियर पुरुष वर्ग में सिंगल स्कल्स (M1X), डबल स्कल्स (M2X), कॉक्सलेस पेयर्स (M2-), कॉक्सलेस फोर्स (M4-), लाइटवेट मेन डबल स्कल्स (LM2X), ओपन डबल स्कल्स (M2X – सिविलियन), कॉक्सलेस फोर्स (M4- – सिविलियन), क्वाड्रपल स्कल्स (M4X) और कॉक्स्ड एट्स (M8+) शामिल हैं।
सीनियर महिला वर्ग में सिंगल स्कल्स (W1X), डबल स्कल्स (W2X), कॉक्सलेस पेयर्स (W2-), कॉक्सलेस फोर्स (W4-), लाइटवेट वुमन डबल स्कल्स (LW2X), क्वाड्रपल स्कल्स (W4X) और कॉक्स्ड एट्स (W8+) की स्पर्धाएं होंगी. वहीं, पैरा रोइंग में पैरा मेन सिंगल स्कल (PR3M1X) और पैरा वुमन सिंगल स्कल (PR3W1X) प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
शहर में उत्साह का माहौल
खेल मंत्री ने कहा कि इस चैंपियनशिप से भोपाल में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. प्रतियोगिता के सीधे प्रसारण से शहरवासियों में भी उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved