आज शाम तक नहीं किया पूरा टारगेट, तो कल दीपावली को भी जाना होगा घर घर
इंदौर। मतदाताओं (Voters) को विधानसभा चुनाव (Assembly election) में मतदान करने के लिए घर घर मतदाता पर्चियां बांटने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 42 प्रतिशत मतदाता पर्चियां कल देर शाम तक बांटी जा चुकी थी। आज आखरी दिन जिला प्रशासन और बीएलओ कर्मचारियों को 27 लाख मतदाता पर्चियां बांटने का टारगेट दिया है। यदि टारगेट पूरा नहीं हुआ तो कल दीपावली पर भी घर घर जाना होगा।
विधानसभा चुनाव में 27 लाख वोटर अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं, जिन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर घर पर्चियां बांटी जा रही है, जिला प्रशासन इंदौर ने नवाचार करते हुए ढोल बजाकर पर्चियां वितरण करने की पहल की है। वहीं कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बीएलओ सहित अधिकारियों को भी मतदाता पर्ची के डिस्ट्रीब्युशन की जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर (Collector) के अनुसार यदि आज शाम तक सभी मतदाता पर्चियां मतदाताओं के घर नहीं पहुंची तो कल दीपावली के दिन भी बांटनी होगी, इसलिए सभी कर्मचारियों को टारगेट दिया गया है कि वे आज 11 नवम्बर तक डिस्ट्रीब्युशन कर लें।
आज और कल अधिकारी पहुंचेगे घर-घर
कलेक्टर सहित एसडीएम आरआई पटवारी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने अपने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के घर जाकर उनकी मतदाता पर्चियां वितरित करें और उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में बहुत कम मतदान होता है और सबसे ज्यादा कम मतदान पॉश इलाकों की कालोनियों में होता है, जिसका प्रतिशत बढ़ाने के लिए इन इलाकों में अधिकारियों को स्वयं जाकर पर्चियां वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर के अनुसार वे स्वयं भी अपने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के घर जाकर पर्चियां वितरित करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
बीएलओ रजिस्टर में करा रहे हस्ताक्षर
पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की गणना के बाद कलेक्टर ने बीएलओ व मतदान पर्चियां वितरित करने वाले कर्मचारियों को रजिस्टर थमाए है कि वे प्रत्येक मतदाता के हस्ताक्षर भी लेकर आए। पिछले तीन दिनों में कलेक्टर के निर्देश पर 42 प्रतिशत से अधिक मतदान पर्चियां वितरित की जा चुकी है। आज और कल मिलाकर बाकी की पर्चियां भी बंटनी है। ज्ञात हो कि मतदान के दौरान मतदाताओं के नहीं पहुंचने पर पर्चियां बीएलओ द्वारा संबंधित पार्टियों को सौंप दी जाती है, जिस पर भी इस बार सख्ती रहेगी। बीएलओ यह पर्चियां सीधे विभाग में ही जमा कराएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved