• img-fluid

    42 किलो नकली मिल्क केक जब्त किया, प्रकरण

  • February 11, 2022

    • खाद्य विभाग की टीम ने संचालक के खिलाफ की कार्रवाई- कई जगह बिक रही है मिलावटी सामग्री

    उज्जैन। चिंतामण गणेश मंदिर के आसपास प्रसाद की दुकानों पर मिलावटी सामान बेचने की खबरें आती रहती हैं। कल कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम यहाँ जाँच करने पहुँची और क्षेत्र में संचालित सांवरिया सेठ रेस्टोरेंट से नकली हलवा जब्त कर नमूने लिए। दुकानदार इसे मिल्क केक बताकर सस्ते में बेच रहा था। मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के दल ने चिंतामन गणेश स्थित सांवरिया सेठ रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट में नकली मिल्क केक जो हलवे के नाम से 3.5 किलो की पैकिंग में ग्वालियर से आता है एवं राजस्थान में बनता है। उक्त सांवरिया सेठ रेस्टोरेंट के संचालक अजय बरैया यहाँ बेच रहा था।


    बरैया द्वारा कैटरिंग का भी कार्य किया जाता है। वह उक्त हलवे की पैकिंग को खोलकर मिल्क केक की स्लाइस काटकर ट्रे में रखकर मिल्क केक के रूप में बेच रहा था तथा शादी ऑर्डर आने पर इनके द्वारा सप्लाई किया जाता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शंका के आधार पर मिल्क केक (हलवा) एवं मावा बर्फी के नमूने लेकर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये हैं। शेष 42 किलोग्राम नकली मिल्क हलवे को जब्त किया गया। अधिकारियों को पूछताछ में संचालक ने बताया कि उक्त मिल्क केक 170 रुपए किलो की दर से ग्वालियर से खरीदता हैै। वास्तविक मिल्क केक पूर्णत: दूध एवं शक्कर से बनी मिठाई होती है, जिसकी 1 किलो लागत लगभग 350 रुपए आती है। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार स्वामी, बी.एस.देवलिया, प्रभुलाल डोडियार एवं नमूना सहायक मोहम्मद सलीम खान आदि शामिल थे।

    Share:

    दुकान पर पहुँचे बदमाशों ने रुपयों की माँग की...मना करने पर व्यापारी को चाकू मारे

    Fri Feb 11 , 2022
    गले में चोट आने पर गंभीर हालत में भर्ती कराया-आरोपियों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज नागदा। गुरुवार की दोपहर अपनी दुकान पर बैठे किराना व्यापारी के पास दो बदमाश आए उससे रुपए देने को कहा। व्यापारियों ने मना किया तो दोनों अदर घुस गए और किराना व्यापारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved