• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की तेज कीमतों का 41 वां दिन, नहीं आया कोई बदलाव

  • May 17, 2022

    नयी दिल्ली । देश में तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) के मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बढ़ोतरी नहीं करने से लगातार 41वें दिन ईंधन के दाम (Fuel Price) स्थिर रहें। सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी (Oil Marketing Company) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड indian oil corporation limited (आईओसीएल) के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रूपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रूपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 120.51 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रूपये प्रति लीटर है।

    बतादें कि यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी जंग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में घट-बढ़ जारी है। अंतरराष्ट्रीय लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.15 प्रतिशत गिरकर 114.07 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 113.87 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर कारोबार कर रहा है।



    देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। जिसमें 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गयी। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रूपये प्रति लीटर की तेजी आयी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। इस आधार पर यह देखा जा रहा है कि अभी पिछले 6 सप्‍ताह से पेट्रो कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है।

    इसमें यदि आज बड़े महानगरों में कीमतों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 105.41 और डीजल 96.67(रुपए प्रति लीटर) है। इसी तरह से कोलकाता पेट्रोल 115.12, डीजल 99.83 है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल कीमत आज 120.51 और डीजल 104.77 तथा चेन्नई की कीमतों को देखें तो पेट्रोल 110.85 और डीजल की कीमत प्रतिलीटर यहां 100 रुपए 94 पैसे है।

    Share:

    गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध, क्‍यों सरकार ने उठाया यह कदम, जानिए वजह

    Tue May 17 , 2022
    नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) के बीच आटा की बढ़ती कीमत के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। गेहूं को फ्री कैटगरी  (wheat free category) से प्रतिबंधि श्रेणी में रखा गया है। सरकार ने देश की खाद्य सुरक्षा (food security) के मद्देनजर यह कदम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved