img-fluid

कोरोना महामारी की मंदी के दो साल में 4100 करोड़ का निवेश

January 20, 2022

  • 430 से ज्यादा कंपनियों के आवेदन
  • युवाओं के लिए 19230 प्रत्यक्ष व इतने ही अप्रत्यक्ष रोजगार
  • 150 से ज्यादा कंपनियों ने काम शुरू किया

भोपाल। कोरोना महामारी के कारण मंदी का दौर आया, लेकिन उद्यमियों में आत्मनिर्भरता के लिए जागे जज्बे ने स्थिति को उलट कर रख दिया। मप्र औद्योगिक विकास निगम के इंदौर-उज्जैन रीजन में उद्योगपति लगातार जमीन की मांग कर रहे हैं। कोरोना काल के इन दो सालों में करीब 430 से ज्यादा कंपनियों ने जमीन के लिए आवेदन दिए। इनमें से अधिकांश ने जमीनें लेकर काम शुरू भी कर दिया है। इस दौर में करीब 4100 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आया है। कंपनियों ने युवाओं को 19230 से ज्यादा रोजगार के मौके दिए हैं। वहीं इतने ही अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिले। चौंकाने वाली बात यह रही कि झाबुआ के समीप विकसित औद्योगिक क्षेत्र से आठ साल की वीरानगी दूर हो गई। प्रदेश में जल्द ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। इसमें प्रदेश को शोकेस किया जाएगा। इससे पहले ही इंदौर-उज्जैन रीजन में आए निवेश पर नजर डालें तो एक अलग ही तस्वीर सामने आ रही है। मौजूदा उद्योग विस्तार कर रहे हैं।



वहीं नई कंपनियों ने जमीन ले कर उत्पादन की तैयारियां शुरू कर दी है। शहर के आसपास बड़ी कंपनियों की फेहरिस्त में वर्धमान टेक्सटाइल्स, रालसन टायर, गुफिक बायो साइंस, डाबर, प्रतिभा सिन्टेक्स, अमूल मेरीनम बायोटेक, जीनो फार्मा, वर्थ टेक्नॉलाजी, जैसे कई बड़े नाम जुड़े हैं। काग्निजेंट जैसी आइटी कंपनी ने भी दस्तक दी है। छोटी-बड़ी कंपनियों को मिला लें तो दो साल में 430 से ज्यादा कंपनियों ने इंदौर-उज्जैन इन्वेस्टमेंट रीजन में रुचि दिखाई है। इसमें से 150 से ज्यादा कंपनियों ने जमीनें लेकर काम भी शुरू कर दिए है। 40 फार्मा, 15 टेक्सटाइल्स कंपनियों के साथ फूड प्रोसेसिंग, ऑटो मोबाइल व मेन्युफेक्चरिंग कंपनियां आगे आ रही है।

यहां जल्द शुरू होगा काम

  • उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क
  • नीमच-जावरा में टेक्सटाइल्स हब
  • शिप्रा के समीप बरलाई में गारमेंट पार्क
  • बेटमा क्लस्टर के समीप 200 एकड़ में लॉजिस्टिक हब

यह रहे कारण

  • सरकार की आत्मनिर्भर भारत और प्रदेश की नीति
  • महामारी के बाद चाइना प्लस नीति के तहत निर्यात के लिए बढ़ी मांग
  • सेंट्रल इंडिया का सबसे आसान पहुंच वाला क्षेत्र, अधोसंरचना विकसित क्षेत्र

मल्टी इंडस्ट्री डिमांड आ रही
एमपीआइडीसी के कार्यकारी संचालक रोहन सक्सेना का कहना है, महामारी के बाद मंदी नहीं कंपनियां उत्साह के साथ आ रही है। कई बड़ी कंपनियां संपर्क में हैं। सबसे बड़ी बात मल्टी इंडस्ट्री डिमांड है। जैसे डीएमआइसी के तहत विकसित विक्रम उद्योगपुरी में प्रतिभा सिन्टेक्स, बदनावर में एविट, जेतपुरा में एसआरएफ, पीथमपुर में गुफिक व सिपला फार्मा, हेटिच आदि। इससे सभी तरह के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

Share:

दो पहिया से ज्यादा चार पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी

Thu Jan 20 , 2022
कोविड के चलते यात्री वाहनों से लोग बना रहे दूरी संक्रमण से बचने निजी वाहनों को मान रहे सुरक्षा उपाय भोपाल। पेट्रोल-डीजल के दाम भले ही छह सप्ताह से स्थिर हैं, लेकिन पिछले पूरे साल इनके दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। देश में पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये प्रतिलीटर के आंकड़े से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved