ऋषिकेश । सिलक्यारा टनल से बाहर आए 41 श्रमिकों (41 Workers who came out of Silkyara Tunnel) को चिनूक हेलीकाप्टर से (By Chinook Helicopter) चिकित्सा जांच के लिए (For Medical Examination) ऋषिकेश एम्स लाया गया (Were Brought to Rishikesh AIIMS) । भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान चिनूक उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा । श्रमिकों को चिकित्सा जांच के बाद उनके घर भेजा जाएगा ।
उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को मंगलवार को सकुशल सुरंग से बाहर निकाल लिया गया।आपको बता दें कि, 12 नवंबर की सुबह से 41 मजदूर सिलक्यारा की टनल में फंसे थे । इनमें सबसे ज्यादा श्रमिक झारखंड के 15 हैं । उत्तर प्रदेश के 8, ओडिशा के पांच और बिहार के चार, पश्चिम बंगाल के 3 और असम के 3, उत्तराखंड के 2 और हिमाचल प्रदेश का एक मजदूर भी पिछले 12 दिन से सिलक्यारा की टनल में फंसे हुए थे ।
उत्तराखंड में सिलक्यारा टनल से बाहर आए झारखंड के 15 मजदूरों को फ्लाइट से वापस लाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार के अफसरों की टीम उत्तरकाशी रवाना हुई है। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही इन्हें देहरादून से दिल्ली और उसके बाद रांची लाया जाएगा। मजदूरों के घरों में लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved