नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। कभी संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं तो कभी बढ़ जा रहे हैं। शनिवार को मरीजों की संख्या में कमी आई है। तीन हजार कम मरीज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 41,649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 593 लोगों की मौत हो गई।
India reports 41,649 new #COVID19 cases, 37,291 recoveries, and 593 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 3,16,13,993
Active cases: 4,08,920
Total recoveries: 3,07,81,263
Death toll: 4,23,810Total vaccination: 46,15,18,479 pic.twitter.com/ZwC3fUVTu4
— ANI (@ANI) July 31, 2021
इससे पहले शुक्रवार को 44 हजार मामले सामने आए थे, लेकिन पिछले एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 41 हजार 649 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 593 लोगों की जान चली गई। वहीं 37, 291 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की बढ़ रही संख्या
देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,13, 993 हो चुकी है, जिनमें 3,07,81,263 मरीज ठीक हो गए। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 4,23,810 पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक 46,15,18,479 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर फिलहाल 97.69 फीसदी पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved