img-fluid

कोरोना संक्रमण: बीते 24 घंटे में 41 हजार नए मामले, 593 लोगों ने गंवाई जान

July 31, 2021

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। कभी संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं तो कभी बढ़ जा रहे हैं। शनिवार को मरीजों की संख्या में कमी आई है। तीन हजार कम मरीज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 41,649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 593 लोगों की मौत हो गई।

इससे पहले शुक्रवार को 44 हजार मामले सामने आए थे, लेकिन पिछले एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 41 हजार 649 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 593 लोगों की  जान चली गई। वहीं 37, 291 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। 

कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की बढ़ रही संख्या
देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,13, 993 हो चुकी है, जिनमें 3,07,81,263 मरीज ठीक हो गए। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 4,23,810 पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक 46,15,18,479 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर फिलहाल 97.69 फीसदी पर है।

Share:

Tokyo Olympics: हॉकी में इंडिया की शानदार जीत, बॉक्सर पूजा रानी मेडल से एक जीत दूर

Sat Jul 31 , 2021
  नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) के लिए अपने पदकों की संख्या बढ़ाने का बेहतरीन मौका है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. जिनका महिला एकल मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) से होगा. सिंधु मेडल से महज एक जीत दूर रह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved