img-fluid

297 पॉजिटिव मरीजों में 26 नए क्षेत्रों के 41

September 04, 2020

  • अब आरटीपीसीआर टेस्टिंग घटी… एंटीजन की बढ़ाई, ताकि फटाफट मिल सकें संक्रमित मरीज

इन्दौर। अब धीरे-धीरे लगता है देशभर में आरटीपीसीआर के बजाय रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को अधिक अपनाया जाएगा, क्योंकि देशभर में संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, लिहाजा उनकी फटाफट जांच की जा सके। इंदौर में भी अब आरटीपीसीआर टेस्टिंग की संख्या घटने लगी है। कल भी सिर्फ 867 सैम्पल ही लिए गए, जबकि इसकी तुलना में दो हजार से ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। 24 घंटे में अब तक के सबसे अधिक 297 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें 26 नए क्षेत्रों के 41 भी शामिल हैं।
इंदौर में अभी तक के सबसे अधिक मरीज कल सामने आए, जब मेडिकल बुलेटिन में तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या 279 बताई गई, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूची में 297 पॉजिटिव मरीज की जानकारी सामने आई, जो पॉजिटिव मरीजों का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही नए क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ी और 26 क्षेत्रों में 41 मरीज मिले, जिनमें सबसे ज्यादा शीतलामाता मंदिर तलाईनाका में नौ मरीज तो आनंदवैली अपार्टमेंट में चार, क्षीरसागर कालोनी में तीन, वहीं बड़ा रावला, बंगला कालोनी से लेकर बसंतपुरी, सुखनिवास धाम, गुलाब कालोनी सहित अन्य इलाकों से भी एक-एक मरीज मिला है। इधर सुदामा नगर लगातार हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां 15 और नए मरीज मिले। इसी तरह सुखलिया और लुनियापुरा में भी आधा दर्जन तो काटजू कालोनी, एरोड्रम रोड, एमजी रोड, भागीरथपुरा, रूपराम नगर, जेल रोड, पलसीकर, छत्रीबाग, नवलखा सहित पुराने 163 क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा।

Share:

फ्रांस ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पेश किया 100 अरब यूरो का पैकेज

Fri Sep 4 , 2020
पेरिस । फ्रांस की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 100 अरब यूरो (118 अरब डॉलर) की भारी-भरकम आर्थिक योजना पेश की. इसका लक्ष्य रोजगार का सृजन करना, संकट में फंसे व्यवसायों को उबारना देश को दूसरे विश्वयुद्ध के बाद के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से बाहर निकालना है. पैकेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved