• img-fluid

    महाराष्ट्र में आज मिले 40805 नए कोरोना संक्रमित, 44 की हुई मौत

  • January 24, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना के 40805 नए संक्रमित मरीज (40805 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 44 मरीजों की मौत (44 patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 75,07,225 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 16535 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 6535 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और एक की कोरोना से मौत हुई है।


    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 27,377 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7,33,69,912 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 75,07,225 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 70,67,955 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 01,42,115 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.15 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.89 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    महाराष्ट्र में 1322 ओमिक्रोन संक्रमित हुए स्वस्थ
    । महाराष्ट्र में रविवार तक कुल 1322 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ और 1437 संक्रमितों का इलाज जारी है। राज्य में सूबे में अबतक कुल 2759 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं।

    राजेश टोपे ने बताया कि सूबे में पाए गए कुल 2759 ओमिक्रोन संक्रमितों में 1437 का इलाज जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई में 1009, पुणे शहर में 1002, नागपुर 178, पिंपरी-चिंचवड़ में 118, पुणे ग्रामीण में 62, सांगली 59, मीरा भायंदर में 52, ठाणे शहर में 50, अमरावती में 31, औरंगाबाद में 20, कोल्हापुर में 19, पनवेल में 18, सातारा में 15, नई मुंबई एवं वर्धा में 13-13, उस्मानाबाद, कल्याण-डोंबिवली एवं आकोला में 11-11, सोलापुर में 10, वसई-विरार में 7, बुलढ़ाणा में 6, भिवंडी निमाजपुर एवं नासिक में 5-5, अहमदनगर में 4, नांदेड़, उल्हासनगर, जालना, गोंदिया, परभणि व लातुर में 3-3, गडचिरोली, नंदूरबार, भंडारा रायगढ़ व जलगांव में 2-2, वर्धा, बीड़ में 1 व अन्य राज्य का 1 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    फौजी स्मारक: फिजूल की बहस

    Mon Jan 24 , 2022
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक सभी देशवासियों के लिए यह खुशखबर है कि अब इंडिया गेट पर सुभाषचंद्र बोस की भव्य प्रतिमा सुसज्जित की जा रही है। इसे मैं हमारे नेताओं की भूल-सुधार कहूंगा, क्योंकि उस स्थान से जार्ज पंचम की प्रतिमा को हटे 52 साल हो गए लेकिन किसी सरकार के दिमाग में यह बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved