मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 4,004 नए कोरोना संक्रमित मरीज (4,004 new corona infected patients) मिले हैं। इस दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत (death of an infected patient) हुई है। राज्य में मिले इन 4,004 मामलों में से लगभग 2,087 मुंबई शहर में पाए गए हैं। सूबे में आज 3,085 कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 23,746 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी नागरिकों से कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,35,749 हो गई है। राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 77,64,117 तथा कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1,47,886 है। रविवार को कुल 41,823 परीक्षण किए गए, जिससे राज्य में अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 8,16, 03,506 हो गई है। राज्य में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.84 प्रतिशत है जबकि मृत्यु का औसत 1.86 प्रतिशत है। मुंबई में कुल मामलों की संख्या 10,93,722 तक पहुंच गई है और कोरोना से मुंबई में मरने वालों की संख्या 19,583 है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved